मार्च 2020 तक मिलने लगेंगे कनेक्शन

नए साल में पानी की तरह पाइप से घर-घर पहुंचेगी नेचुरल गैस,





 





राजस्थान का पहला प्रोजेक्ट, जल्द ही भूमिगत पाइपलाइन डालने का काम शुरू होगा


 

जोधपुर /  अगर आप जाेधपुर में रह रहे हैं और नए साल में आपकाे गैस की टंकी खत्म हाेने और बुक करने का टेंशन नहीं हाेगा। पाइप लाइन के जरिये घर-घर कनेक्शन देने का काम मार्च में शुरू हाे जाएगा। इसी के साथ जाेधपुर प्रदेश का पहला शहर हाेगा, जहां पाइप लाइन से सीधे घराें में नेचुरल गैस पहुंचेगी।



पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड ने सिंगापुर की कंपनी एजीएंडपी को जोधपुर सहित बाड़मेर व जैसलमेर में भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का कॉन्ट्रेक्ट दिया है। इसके लिए सालावास सहित शहर में चार स्थानों पर जमीन अवाप्त का काम पूरा हो चुका है। जल्दी ही भूमिगत पाइप लाइन डालने का काम शुरू होगा, जो मार्च 2020 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद शहर में कनेक्शन दिए जाएगे। पहले फेज में जोधपुर शहर में 55 हजार घरों में नेचुरल गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। साथ ही शहर में वाहनों के लिए पेट्रोल पंप पर आउट लेट और इंडस्ट्री के लिए कनेक्शन दिए जाएंगे। ये कंपनी निजी क्षेत्र की गैस कंपनी गेल से नेचुरल गैस लेकर वितरण करेगी। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गैस की कीमत और मिलने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मार्च तक साफ हाे जाएगी। दूसरे फेज में जिले के लूणी सहित बाड़मेर व जैसलमेर में भी कंपनी काम शुरू करेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन लेने का काम पूरा हो चुका है। अब रोड कटिंग की अनुमति के लिए विभिन्न विभागों को बुलाकर प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी।



पहले फेज में 55 हजार 111 कनेक्शन देने का लक्ष्य 
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, मिल्क मेन कॉलोनी, शास्त्री नगर, प्रेम नगर, रतन नगर, सुभाष नगर, दिग्विजय नगर, रूप रजत, पार्श्वनाथ सिटी। यानी पाली रोड की कॉलोनियों के घरों में मीटर लगाकर कनेक्शन दिया जाएगा। शहर में अभी 220 किमी किमी लंबी सड़कें खोदकर पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके लिए जेडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, रीको अनुमति देगा। दूसरे फेज में लूणी में पाइप लाइन बिछेगी। इसके बाद जिले की प्रमुख तहसीलें जुड़ेंगी। कुल 1472 किमी लंबी भूमिगत लाइन बिछेगी। जोधपुर में गैस वितरण के लिए सालावास में डिपो बनेगा। इसके अलावा शहर में 62 लोकल नेचुरल गैस स्टेशन, 37 वितरण व आउटलेट होंगे।