, लिखा- 'मेरी मौत का किसी को जिम्मेदार ना ठहराया जाए'
बॉलीवुड डेस्क / टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की शव के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। नोट में कुशल ने लिखा कि किसी को भी उनकी मौत का जिम्मेदार ना ठहराया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रापर्टी को माता-पिता, बहन और बेटे के बीच बांट दिया है। करीबी दोस्त और एक्टर चेतन के मुताबिक कुशल शादी ना चल पाने की वजह से दुखी थे। उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। फिलहाल एक्टर के शव को पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है।
'मेरी मौत का किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराया जाए'
एक्टर की डेड बॉडी के पास मिले डेढ़ पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी मौत का किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराया जाए। उन्होंने लिखा की उनकी प्रापर्टी के 50 फीसदी हिस्से को माता-पिता, बहन के बीच बराबर बांटा जाए। इसके अलावा बाकी 50 फीसदी संपत्ति को तीन वर्षीय बेटे कियान को दिया जाए। डीसीपी परमजीत सिंह ने आत्महत्या की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि पैरेंट्स लगातार कुशल से बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एक्टर की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने बेटे को मृत पाया।
दोस्त चेतन हंसराज ने बताई सुसाइड की वजह
चेतन ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि कुशल कुछ समय से बीमार थे और जीवन में काफी परेशान चल रहे थे। हालांकि उन्होंने बताया कि वे हमेशा हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहता था, उसे हमेशा फाईटर की तरह याद किया जाएगा। गौरतलब है कि कुशल ने साल 2015 में यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोल्हन से गोवा में शादी की थी। दोनों का तीन साल का बेटा कियान है।