कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था सलमान खान का जन्म

, अब यहां बन रहा है 100 करोड़ की लागत से नया अस्पताल











27 दिसम्बर 1965 को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में सलमान का जन्म हुआ था।





 







नए अस्पताल में सलमान के बचपन की यादों को संजोएगी प्रदेश सरकार


सियागंज से लाए तिल्ली के तेल से होती थी सलमान की मालिश


 

इंदौर / अभिनेता सलमान खान का आज 54वां जन्मदिन है। 27 दिसम्बर 1965 को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में सलमान का जन्म सुबह 10 बजकर 45 मिनिट पर हुआ था। सलमान खान मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं और प्रदेश सरकार द्वारा उनके जन्मस्थल कल्याणमल नर्सिंग होम को तोड़कर वहां 100 करोड़ की लागत से नया अस्पताल बना रही है। इस नए अस्पताल में सलमान खान की बचपन की यादों को भी संजोया जाएगा।



अफगानिस्तान से इंदौर आए थे सलमान के दादा
सलमान खान के दादाअब्दूल रशीद खान अफगानिस्तान से इंदौर आए थे। होल्कर स्टेट के समय वे महेश्वर में 12 साल तक पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे। सलमान के पिता सलीम खान का जन्म भी इंदौर में ही हुआ था। उनके परिवार के लोग वर्तमान में इंदौर के खान कंपाउंड में रहते हैं।



सियागंज से लाए तिल्ली के तेल से होती थी मालिश
कल्याणमल नर्सिंग होम में दाई रुकमणि भाटी द्वारा डिलिवरी करवाई गई थी। जन्म के बाद  सलमान की मालिश से लेकर अन्य जिम्मा भी रुकमणि पर था। वे बताती हैं कि जब मैंने सलीम साहब को सलमान के जन्म की खबर दी तो उन्होंने खुश होकर मुझे 100 रुपए का नोट दिया था। वे बताती हैं कि सलमान की मालिश के लिए उनके ताऊ बटवा मियां  सियागंज से तिल्ली का तेल लाते थे जिससे सलमान की रोज एक घंटे तक मालिश की जाती थी।



सबकी इच्छा शादी कर ले सलमान
इंदौर में रहने वाले सलमान के ताऊ नईम खान का कहना है कि- वे सलमान जन्मदिन पर बस एक ही दुआ मांग रहे हैं कि अब वो शादी करके अपना घर बसा लें। वहीं सलमान खान की भतीजी सना खान का कहना है कि शादी करना उनका निजी मामला है, लेकिन हमारी यह दुआ है कि वह इसी तरह तरक्की करते रहें हैं। सना का कहना है कि चाचा के जन्मदिन पर परिवार को दोहरी खुशी मिलने जा रही है क्योंकि उनकी बुआ अर्पिता भी मां बनने जा रही है और उसके लिए 27 दिसम्बर की तारीख चुनी गई है।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन