जवाहर कमल की हत्या में नामजद आरोपी अंकित पकड़ा

जवाहर कमल की हत्या में नामजद आरोपी अंकित पकड़ा                                              


पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी                                        


दतिया / शहर कोतवाली क्षेत्र के पंडा मोहल्ला में हुए जवाहर कमल(20)  पुत्र बलवीर बहादुर कमल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित पुत्र हिम्मत सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित से पोलिस ने जो पूछताछ की उसके बाद पुलिस का कहना है कि वारदात वाली शाम आरोपी अंकित मृतक जवाहर के साथ जवाहर की ही बाइक पर पीछे बैठकर जा रहा था पंडा वाली गली में पहुंचते ही अंकित ने पुरानी रंजिश पर से  जवाहर के सिर में बाइक पर ही पीछे बैठे बैठे कट्टे से गोली मार दी थी और बाइक लेकर फरार हो गया था। आरोपी अंकित के अलावा पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर अंकित एवं दीपक पुत्र कल्लु यादव,संतोष प्रजापति के खिलाफ सन्देह के तौर पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की जिसके बाद मुख्य आरोपी अंकित पकड़ा गया उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कट्टा एवं बाइक भी बरामद कर ली गयी है। कोतवाली टी आई योगेंद्र दांगी एवं उनकी टीम मामले की जांच में जुट गई है।