एसडीएम ने पूछा... विज्ञान की कॉपी लाए हो, छात्र बोला कॉपी गीली है गई, घाम में सूख रई, कओ तौ उठाए लियाएं
स्कूल में कॉपी-किताबें भी नहीं लाए थे बच्चे, न ही सवालों का जवाब दे पाए
शिक्षकों को दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
भिंड / सरकारी स्कूलों में शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ा रहे हैं और बच्चे क्या समझ रहे हैं, इसका भौतिक सत्यापन कराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को प्रशासनिक अफसरों को एक-एक स्कूल में भेजा गया। जब अफसरों ने बच्चों से सवाल किए तो उनके अटपटे जवाब सुनकर दंग रह गए। गोहद एसडीएम आरए प्रजापति ने एनो गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र हेमंत कुशवाह से सवाल किया कि नर्मदा नदी कहां से निकलती है ताे छात्र ने जवाब दिया, हमाए घर के बगल तें।
इसके बाद वे कक्षा आठवीं में पहुंचे। यहां छात्र अखिलेश को खड़ा कर पूछा 77, 78 और 69 में कौन सी संख्या बड़ी है। छात्र ने जवाब दिया 69। हद तो तब हो गई जब एसडीएम ने कक्षा छठवीं में जाकर पूछा कि विज्ञान की कॉपी कौन-कौन लेकर आया है तो एक छात्र बोला साब, कॉपी गीली है गई, घाम में सूख रई, कओ तौ उठाए लियाएं। बच्चों के ऐसे जवाब सुनकर नाराज एसडीएम ने शिक्षकों की क्लास ली। उन्होंने कहा कि आप लोग बच्चों को पढ़ा नहीं सकते तो कम से कम सामान्य ज्ञान की बातें ही सिखा दें। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सामान्य ज्ञान के इन सवालों में उत्तर भी नहीं दे पाए बच्चे
गोहद एसडीएम ने बच्चों से सवाल किया कि कितने विषय पढ़ाए जाते हैं, तब बच्चे हिंदी, गणित, अंग्रेजी ही बता पाए। इसी प्रकार पूछा कि विज्ञान क्या है तो एक बच्चे ने उत्तर दिया, किताब का नाम है। मप्र में कौन सी भाषाएं बोली जाती हैं... खजुराहो कौन से प्रदेश में हैं, जैसे सवालों का भी बच्चे उत्तर नहीं दे सके।
एक-दूसरे की कॉपी से कर रहे थे होमवर्क
शहर में आर्य नगर के मिडिल स्कूल में कक्षा 6 के बच्चे एक- दूसरे की कॉपी से होमवर्क कर रहे थे। जब पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो सुरभि, रिया व लक्ष्मी ने बताया सहेली ने होमवर्क कर लिया है उसी से हम लोग कर रहे हैं।
लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
हमें मीटिंग के सिलसिले में भोपाल आना पड़ा है। कहां क्या गड़बड़ी मिली है इसे वापस लौटकर देखेंगे और लापरवाह शिक्षकाें के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।' - यूके करैया, परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र