दानिश ने शोएब के आरोपों को सही बताया

, कहा- हिंदू होने की वजह से खिलाड़ी बात नहीं करते थे, जल्द उनके नाम बताऊंगा





दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 विकेट लिए।





कनेरिया ने कहा- पहले सच कहने का साहस नहीं था, लेकिन अब खुलासा करूंगा


शोएब अख्तर ने एक चैट शो में कहा था- दानिश हिंदू था, इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई


 

खेल डेस्क / पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने उनके हिंदू होने की वजह से भेदभाव के शोएब अख्तर के आरोपों को सही ठहराया है। कनेरिया ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, शोएब ने सच कहा है। मैं जल्द ही उन खिलाड़ियों के नाम सामने लाऊंगा, जो मुझसे हिंदू होने की वजह से बात नहीं करते थे। 





11.6 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं





कनेरिया ने आगे कहा, ''शोएब महान खिलाड़ी हैं। उनमें सच कहने का साहस है। मैं जब खेल रहा था, तब इन मसलों पर सच कहने की हिम्मत मुझमें नहीं थी। लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद, मैं भी बोलूंगा। इंजी भाई (इंजमाम-उल-हक), मोहम्मद युसूफ और यूनिस भाई (यूनिस खान) ने भी हमेशा मुझे सहयोग किया। मैं उन लोगों का नाम दुनिया के सामने लाऊंगा, जिन्होंने मेरे साथ भेदभाव किया।''


शोएब ने एक चैट शो में कहा था- मेरी दानिश को लेकर साथी खिलाड़ियों से लड़ाई हुई


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गेम ऑन नाम के एक टीवी चैट शो में कहा था, दानिश हिंदू था। इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई। कुछ खिलाड़ियों को तो इस बात पर ऐतराज था कि वो हमारे साथ खाना क्यों खाता है? इस शो में शोएब के साथ पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आसिम कमाल भी थे। क्रिकेट एक्सपर्ट डॉक्टर नुमान रियाज शो को होस्ट कर रहे थे। 


इसी शो में आगे शोएब ने दानिश को लेकर कहा था, ''मेरी दो-तीन खिलाड़ियों से लड़ाई हुई। मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है तो भी वो खेलेगा। और उसी हिंदू (दानिश) ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई। डॉक्टर रियाज ने फौरन कहा- दानिश ने जिताई। शोएब ने आगे कहा, बात खुल जाएगी। लेकिन, बता दूं कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि यह (दानिश) यहां से खाना क्यों ले रहा है। मैंने उनसे कहा कि मैं (शोएब) तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा। कप्तान होगे, तुम अपने घर के। वह (दानिश) तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है। इंग्लैंड में दानिश और शमी ने ही हमें सीरीज जिताई थी।''


दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू हैं। उनसे पहले अनिल दलपत ने ऐसा किया था। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 34.79 की औसत से 261 विकेट लिए थे। वहीं, उन्होंने 18 वनडे भी खेले थे। 


दानिश 2009 में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे


39 साल के इस लेग स्पिनर को 2009 में डरहम के खिलाफ मैच में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। उस सीजन में कनेरिया एसेक्स की तरफ से खेले थे। दरअसल, काउंटी के एक वनडे मैच में कनेरिया ने साथी खिलाड़ी मर्विन वेस्टफील्ड को एक ओवर में 12 रन देने के लिए राजी किया था। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लिश खिलाड़ी पर 5 साल का बैन लगा दिया था और उसे जेल जाना पड़ा था।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन