बॉलीवुड में इस विलेन से सहम जाते थे दर्शक







, बाद में इतने दुबले हो गए




















Bollywood में कई Villain ऐसे हुए हैं जो अपनी शक्ल से ही डरा दिया करते थे। हिंदी फिल्मों में कईं एक्टर्स ने केवल नकारात्मक किरादरों के दम पर अपनी पहचान बनाई। एक वक्त ऐसा भी रहा जब हिंदी फिल्मों के इन विलेन से लोग वाकई डरने पर मजबूर हो जाया करते थे। गब्बर, मोगेंबो, शाकाल और बिल्ला ऐसे विलेन थे जो आज भी डरावने लगते हैं और इन्हें देख बच्चे आज भी दुबक जाते हैं। इन बड़े विलेन्स के बीच एक कलाकार ऐसा था जिसने अपनी आवाज और शक्ल से बुराई को अलग पहचान दी। इस एक्टर का नाम था Rami Reddy।


फिल्मों में अक्सर 'शेट्टी' के नाम से नजर आने वाले इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। लेकिन बाद में उन्हें हिंदी फिल्मों के लिए भी ऑफर मिलने लग गए। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी तकदीर आजमाई। उनकी तकदीर चमक भी गई और एक के बाद एक उन्होंने ढेरों हिंदी फिल्मों में कई रोल करके अपनी पहचान बनाई।


एक विलेन के तौर पर बड़े पर्दे पर उनका कैरेक्टर इतना हावी हो गया कि लोग असल जिंदगी में भी उनसे डरने लगे थे। लेकिन यह इंडस्ट्री भी गजब है, यह चढ़ते सूरज को ही सलाम करती है। अपने दौर में रामी ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कईं बड़े एक्टर्स को टक्कर दी।


लेकिन जब उन्हें पता लगा कि उन्हें लिवर कैंसर है तो वो टूट गए। वो भी इतने ज्यादा कि उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद किया ही, लोगों से मिलना भी बंद कर दिया। एक वक्त ऐसा भी आया जब वो अकेले रह गए और अंत में गुमनामी की मौत मर गए।


अंत में उनका शरीर केवल हड्डियों का ढांचा रह गया था। जब उनकी मौत की खबर आई तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि जो कलाकार डर और आतंक को पर्दे पर जिंदा कर देता था वो इस तरह गुमनामी में मर गया। जिस एक्टर ने बॉलीवुड की फिल्मों को इतना कुछ दिया और उसी एक्टर की तकलीफ व दुख के समय वो बिल्कुल अकेला था।