बॉलीवुड में इस विलेन से सहम जाते थे दर्शक







, बाद में इतने दुबले हो गए




















Bollywood में कई Villain ऐसे हुए हैं जो अपनी शक्ल से ही डरा दिया करते थे। हिंदी फिल्मों में कईं एक्टर्स ने केवल नकारात्मक किरादरों के दम पर अपनी पहचान बनाई। एक वक्त ऐसा भी रहा जब हिंदी फिल्मों के इन विलेन से लोग वाकई डरने पर मजबूर हो जाया करते थे। गब्बर, मोगेंबो, शाकाल और बिल्ला ऐसे विलेन थे जो आज भी डरावने लगते हैं और इन्हें देख बच्चे आज भी दुबक जाते हैं। इन बड़े विलेन्स के बीच एक कलाकार ऐसा था जिसने अपनी आवाज और शक्ल से बुराई को अलग पहचान दी। इस एक्टर का नाम था Rami Reddy।


फिल्मों में अक्सर 'शेट्टी' के नाम से नजर आने वाले इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। लेकिन बाद में उन्हें हिंदी फिल्मों के लिए भी ऑफर मिलने लग गए। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी तकदीर आजमाई। उनकी तकदीर चमक भी गई और एक के बाद एक उन्होंने ढेरों हिंदी फिल्मों में कई रोल करके अपनी पहचान बनाई।


एक विलेन के तौर पर बड़े पर्दे पर उनका कैरेक्टर इतना हावी हो गया कि लोग असल जिंदगी में भी उनसे डरने लगे थे। लेकिन यह इंडस्ट्री भी गजब है, यह चढ़ते सूरज को ही सलाम करती है। अपने दौर में रामी ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कईं बड़े एक्टर्स को टक्कर दी।


लेकिन जब उन्हें पता लगा कि उन्हें लिवर कैंसर है तो वो टूट गए। वो भी इतने ज्यादा कि उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद किया ही, लोगों से मिलना भी बंद कर दिया। एक वक्त ऐसा भी आया जब वो अकेले रह गए और अंत में गुमनामी की मौत मर गए।


अंत में उनका शरीर केवल हड्डियों का ढांचा रह गया था। जब उनकी मौत की खबर आई तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि जो कलाकार डर और आतंक को पर्दे पर जिंदा कर देता था वो इस तरह गुमनामी में मर गया। जिस एक्टर ने बॉलीवुड की फिल्मों को इतना कुछ दिया और उसी एक्टर की तकलीफ व दुख के समय वो बिल्कुल अकेला था।












Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
चाइनीज आइटम बेचने से भी तौबा कर रहे दुकानदार
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image