बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने गोरखनाथ बाबा के किए दर्शन

, सीएम योगी से की मुलाकात







बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में सीम योगी मुलाकात की।






रविवार सुबह सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर में लोगों की सुनी समस्याएं







कई जिलों से पहुंचे फरियादी, सीएम ने अफसरों को निस्तारण के लिए दिया निर्देश


गोविंदा के साथ लोगों ने खिंचाई तस्वीर


 

गोरखपुर /  दो दिवसीय दौरे पर अपने गृहनगर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनी। ठंड व शीतलहरी के बीच कोई प्रयागराज से आया था तो महाराजगंज से। सीएम ने जनता के बीच पहुंचकर सभी की एप्लीकेशन लिया और अफसरों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। सुबह बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, उन्होंने सीएम से भी मुलाकात की। 


सीएम ने लोगों से उनकी समस्याएं पूछी तो ज्यादा मामले जमीनी विवाद को लेकर थे। लोग पुलिस की कार्यशैली से परेशान थे। फरियादियों ने कहा- जब हम थाने पर जाते हैं तो हमारी फरियाद नहीं सुनी जाती और फिर घूम कर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आते हैं। मुख्यमंत्री ने एडीजी दावा शेरपा, जिलाधिकारी और एसएसपी को दिए निर्देश कि जो भी लोग ठंड के मौसम में दूर-दराज से आए हैं, सबकी समस्याओं को सुना जाए और तत्काल निस्तारण किया जाए।


फरियादियों ने कहा- पुलिस सुनती नहीं
जनता दरबार में पहुंची सोनिया मिश्रा ने कहा- मैं प्रयागराज से आई हूं। रेलवे के सामने मेरी जमीन है, जहां पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। कई बार थाना पुलिस का चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। इसी तरह हाथों में एप्लीकेशन लिए दीपशिखा ने कहा- हमारे घर के सामने से जबरन रास्ता निकाला जा रहा है। राम मूरत यादव ने कहा- मेरीी जमीन पर कुछ भूमाफिया लोग कब्जा किए हैं, लेकिन पुलिस सुनती नहीं है। विंदु देवी ने कहा- मेरी लड़की की शादी हुई थी, जहां पर शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है। थाने पर गए थे, सुनवाई नहीं हुई। 


एक्टर गोविंदा ने गोरखनाथ बाबा के किए दर्शन
बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने रविवार सुबह गोरक्षनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा के दर्शन किए। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। इस दौरान गोविंदा को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी। लोगों ने गोविंदा के साथ तस्वीरे खिंचाई।