बवाल के बाद संवेदनशील इलाकों में दो प्लाटून पीएसी तैनात

, 10 गिरफ्तार





 





अग्रिम आदेशों तक समस्त विद्यालय बंद, शांति बहाली के लिए धर्मगुरुओं के साथ बैठकों का दौर जारी


हमीरपुर /  नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर शुक्रवार को जिले में हुई हिंसा के बाद दो प्लाटून पीएसी संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई है। अग्रिम आदेशों तक सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शांति बहाली के लिए धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी शुरू कर दी है। यहां 28 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संवेदनशील इलाकों में दुकानें बंद हैं।


नमाज के बाद अचानक बिगड़ा माहौल


शुक्रवार को नमाज के बाद जिले के मौदहा कस्बे में मुस्लिमों ने सड़क पर उतरकर नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध करते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर पथराव कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठी भांजते हुए भीड़ को खदेड़ दिया।


संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात


अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि मौदहा कस्बे में 50 दरोगा, पांच थानाध्यक्ष व सौ सिपाही तथा दो प्लाटून पीएसी मुस्तैद की गयी है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल लगातार मुस्तैद है। इस घटना में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


शांति बहाली के लिए धर्मगुरुओं के साथ बैठक


जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार कस्बे के रहमानिया इण्टर कालेज में शांति बहाली के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कस्बे में शांति बहाली की अपील भी की है।