अब कोई भी विभाग बिना मंजूरी नहीं खरीद सकेगा 50 हजार रुपए से ऊपर का सामान





 





सूबे में वित्तीय संकट के चलते फाइनांस डिपार्टमेंट ने लिया फैसला


विपक्ष बोला, सरकार पहले मंत्रियों व सलाहकारों की सहूलियतों में करे कटौती , फिर देखे विभागों के खर्चे


 

चंडीगढ़ / पंजाब सरकार जहां अपने विधायकों को नए वाहन खरीदने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर वित्तीय संकट का हवाला फाइनांस डिपार्टमेंट ने सभी विभागों के अधिकारियों को कम खर्चे करने का फरमान जारी कर दिया है। अब कोई भी विभाग फाइनांस डिपार्टमेंट की मंजूरी के बिना 50 हजार रुपए से ऊपर का सामान नहीं खरीद सकेगा।


जब किसी भी विभाग को 50 हजार रुपए से अधिक का कोई सामान विभाग के लिए खरीदना होगा तो संबंधित विभाग के एचओडी को फाइनांस डिपार्टमेंट को लिखकर मंजूरी लेनी होगी, अगर मंजूरी मिलती है तो ही विभाग वह सामान खरीद सकेगा, अन्यथा नहीं।


उधर, दूसरी तरफ विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार को विभागों में बजट में कटौती के फरमान जारी करने से पहले अपने मंत्रियों व नए बनाए गए सलाहकारों के खर्चों पर कटौती करनी चाहिए। फाइनांस डिपार्टमेंट को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि विभिन्न विभाग जब भी फाइनेंशियल ईयर समाप्त होता है तो अक्सर विभाग बचे हुए बजट के पैसे से सामान खरीद लेते हैं ताकि बचा हुआ पैसा लैप्स न हो जाए।


ऐसे में विभाग वे चीजें भी खरीद लेते हैं जिनके बिना विभाग का काम आसानी से चल रहा है, इसके बावजूद बजट का पैसा लैप्स होने के डर से विभाग कुछ सामान खरीद रहे हैं। इसे फाइनांस डिपार्टमेंट पैसे का दुरुपयोग मान रहा है। इसलिए फाइनांस डिपार्टमेंट ने यह कदम उठाया है। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का कहना है कि विभागों को निर्देश दिए गए हैं, वे उसी काम पर खर्च करें, जिनकी अहम जरूरत हो।



फाइनांस डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जल्द सभी विभागाध्यक्षों की मीटिंग लेंगे। इसमें विभागों के खर्चों में कटौती को लेकर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही फाइनांस डिपार्टमेंट की ओर से विभागों द्वारा किए जाने वाले खर्चों पर भी चर्चा की जाएगी और उन्हें कैसे कम किया जा सकता है, इसके भी उपाय सुझाए जाएंगे।


वीआईपी कल्चर के खर्चे नहीं कम कर सकी कैप्टन सरकार
कैप्टन अमरिंदर सिंह की नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता में आने पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया था, उनकी सरकार आते ही सबसे पहले वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाएगा। जिनमें मंत्रियों को नाममात्र की सुरक्षा दी जाएगी, सरकारी वाहनों का कम उपयोग किया जाएगा। मंत्रियों व अफसरों के विदेश दौरों पर भी रोक लगाई जाएगी,जबकि कैप्टन सरकार बनने के साथ इन वादों को दरकिनार कर दिया गया है। मंत्रियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार से कमी नहीं की गई। सरकार पुराने वाहनों की बजाय विधायकों को नए वाहन इनोवा खरीद कर देने लगी है।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image