अब आट्‌र्स और कॉमर्स से 12वीं पास भी कर सकेंगे बीएससी नर्सिंग काेर्स





एंट्रेस एग्जाम में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य।





इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने देशभर में एक समान संशोधित सिलेबस तैयार किया


बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने वालों को पहले की तरह टेस्ट परीक्षा से गुजरना हाेगा


 

जयपुर (सुरेन्द्र स्वामी) / अब आर्ट्स व कॉमर्स से सीनियर सैकंडरी करने वाले विद्यार्थी भी बीएससी नर्सिंग कर सकेंगे। अभी तक यह काेर्स सीनियर सैकंडरी में बायलाॅजी से उत्तीर्ण विद्यार्थी ही कर सकते थे। हालांकि, आर्ट्स व कॉमर्स से सीनियर सैकंडरी करने वाले विद्यार्थी के 45% अंक हाेने पर ही वे बीएससी नर्सिंग में प्रवेश ले पाएंगे। एएनएम भी प्रवेश के लिए योग्य हाेंगे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने बीएससी नर्सिंग का देशभर में एक समान संशोधित सिलेबस तैयार किया है। इसके तहत कई बदलाव किए हैं। ये सत्र 2020-21 से लागू होंगे।  


नए नियमाें के तहत बीएससी नर्सिंग कराने वाले संस्थानाें में नर्सिंग फाउंडेशन, मेडिकल सर्जिकल, साइकेट्री, पीडियाट्रिक, मिडवाइफरी एंड गायनी अौर कम्यूनिटी हैल्थ नर्सिंग विभाग का होना जरूरी हाेगा। प्रदेश में इस साल राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने 3882 सीटाें पर बीएससी नर्सिंग के प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की थी। 



बीएससी नर्सिंग में प्रवेश लेने वालों को पहले की तरह टेस्ट परीक्षा से गुजरना हाेगा। परीक्षा या तो संबंधित हैल्थ साइंस यूनिवर्सिटी या सरकार लेगी। इसमें 100 अंकों के पेपर में एप्टीट्यूट फॉर नर्सिंग (10 अंक), जनरल साइंस (50 अंक), जनरल नॉलेज (20 अंक), अंग्रेजी (10 अंक) एवं सामान्य योग्यता (10 अंक) शामिल हैं। पहले भी टेस्ट हाेता था, लेकिन अंकाें व विषय का निर्धारण किया गया है।



अारयूएचएस (नर्सिंग) के डीन डाॅ. नवीन पारीक ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने सत्र 2020-21 से बीएससी नर्सिंग के सिलेबस में बदलाव किया है। इसके तहत अाट्‌र्स व कॉमर्स वाले भी बीएससी नर्सिंग कर सकेंगे। सेमेस्टर सिस्टम भी लागू किया है। उधर, अारयूएचएस के असिस्टेंट रजिस्ट्रार शशिकांत शर्मा ने कहा कि संशाेधित नियमों की पालना करेंगे।



प्रदेश में 172 नर्सिंग संस्थान हैं।, जबकि देशभर में 1968 सरकारी व निजी नर्सिंग संस्थान हैं। देशभर में बीएससी नर्सिंग की 9 लाख 8 हजार 864 सीटें हैं। राजस्थान में सत्र 2020-21 से 10 से 30 नए सरकारी व निजी बीएससी नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे। यह इसलिए हाेगा, क्याेंकि सत्र 2020-21 से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) का कोर्स बंद हो जाएगा।


सेमेस्टर सिस्टम लागू, इंटरनल मार्क बढ़ाए


अब सेमेस्टर सिस्टम लागू हाेगा।


इंटरनल मार्क्स भी 20 से बढ़ाकर अब 25% किए।


बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए अायोजित एंट्रेस एग्जाम में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य। अभी न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं थे अाैर सीटाें के हिसाब से प्रवेश मिल जाता था।


ग्रेडिग सिस्टम लागू किया। अभी तक अंक मिलते थे।


प्रवेश टेस्ट पहले की तरह 100 अंक का होगा, लेकिन इस बार विषयवार अंक निर्धारित किए गए हैं।


संस्थानों में स्किल लैब अनिवार्य हाेगी। अभी इसके बिना भी कई संस्थानाें में यह काेर्स कराया जाता था।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन