दतिया / विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी जिला से कटकर दतिया में जुड़े 35 गांव के प्रजापति समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
35 गांव के प्रजापति समाज के लोगों को नहीं मिल रहा है आरक्षण का लाभ
विदित हो कि प्रजापति समाज सेवड़ा दतिया भांडेर के लोगों को sc का जाति प्रमाण पत्र बनता है पर शिवपुरी जिला से कटकर दतिया जिला में जुड़े 35 गांव के प्रजापति समाज को नहीं मिल रहा है जाति प्रमाण पत्र का लाभ वह अभी भी obc में आते हैं इसी को लेकर आज दतिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग रखी कि जल्द से जल्द हमारे जाति प्रमाण पत्र sc के बने और हमें आरक्षण का लाभ मिले अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रजापति समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगी
ज्ञापन कांग्रेस नेता राघवेंद्र सिंह फौजी के नेतृत्व में सौंपा गया जिसमें ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष शिशुपाल यादव
प्रदीप प्रजापति कपिल प्रजापति लक्ष्मण प्रजापति अनिल प्रजापति राजेंद्र प्रजापति मोहन सिंह प्रजापति भगवत सिंह प्रजापति राकेश प्रजापति राजा प्रजापति अभिषेक प्रजापति रामू प्रजापति प्रशांत प्रजापति आदि सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे