1 जनवरी को क्लैट के आवेदन ऑनलाइन जारी हो जाएंगे

 फीडबैक के आधार पर तय होगा क्लैट के पेपर का आखिरी प्रारूप,





1 जनवरी को क्लैट के आवेदन ऑनलाइन जारी हो जाएंगे ।





जोधपुर / क्लैट 2020 में पेपर पैटर्न पर आखिरी मुहर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर लगाई जाएगी। इस संबंध में क्लैट कन्सोर्टियम के चेयरमैन प्रो. विजयकुमार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पेपर पैटर्न का मॉडल पेपर 1 जनवरी को अधिकृत वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। प्रो विजय कुमार ने बताया कि 1 जनवरी को क्लैट के आवेदन ऑनलाइन जारी हो जाएंगे। अधिकृत वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले स्टूडेंट्स इसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद इस बार के पेपर पैटर्न को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर यह मॉडल पेपर लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के ब्लॉक में दिखाई देगा। 


उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को समझाने के लिए तीन अलग-अलग मॉडल पेपर अपलोड किए जाएंगे और पेपर में प्रत्येक यूनिट से प्रश्नों के प्रारूप को दो-दो उदाहरणों से समझाया जाएगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया जाएगा कि कौनसे सब्जेक्ट से जुड़े प्रश्न, कितने अंकों के होंगे। इस मॉडल पेपर के जारी होने के बाद परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स से ऑनलाइन फीडबैक मांगा जाएगा। यह फीडबैक देने के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। 


वहीं ऑनलाइन इस संबंध में एक मॉडल पेपर सॉल्व भी कराए जाने का प्रस्ताव है, जिससे लर्निंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम में ऑटोमेटिक समय नोट हो जाएगा। इस प्रक्रिया से यह पता चल जाएगा कि औसतन किस विद्यार्थी ने किस सब्जेक्ट पर कितना समय लगा? फीडबैक व प्रश्न पर लगने वाले समय के आधार पर ही प्रश्न पत्र के आखिरी प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा।