संपादक पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन

सरकार से राशि मांगने की बजाय टूर्नामेंट की स्मारिका से इकठ्ठा कर रहे पैसा



मध्यप्रदेश पुलिस के पास 19 वीं अखिल भारतीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए पैसा नहीं है । इस बात का खुलासा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक /पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन डी पी गुप्ता ने अर्द्ध शासकीय पत्र के माध्यम से किया है। पत्र के माध्यम से विभागीय मातहत अफसरों को विज्ञापन एकत्रित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं । जो इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में प्रकाशित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा 19 वीं अखिल भारतीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2019 की जबाबदारी सौंपी गई है। यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित की जाएगी । मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने अर्द्ध शासकीय पत्र 1169/19 दिनांक 02/11/2019 के माध्यम से पुलिस विभाग के विभिन्न स्तरों से विज्ञापन एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं । पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे व्यक्ति/ संस्था से जिससे विज्ञापन प्राप्त किया जा रहा है, उसके विरुद्ध कोई अपराधिक प्रकरण विचाराधीन नहीं हो और उसकी कोई सांप्रदायिक अथवा राजनीतिक संबद्धता भी नहीं हो।