राजन ने 63 साल की उम्र में मुंबई में की शादी, दाे दिन बाद जयपुर में रिसेप्शन


 पूर्व मुख्य सचिव सीएस राजन ने 63 साल की उम्र में मुंबई में की शादी, दाे दिन बाद जयपुर में रिसेप्शन







पहली पत्नी से हो चुका तलाक, लंबे अर्से से एक-दूजे को जानते हैं नवदंपती


जयपुर/ पिछली वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में मुख्य सचिव रहे 63 वर्षीय सीएस राजन ने शुक्रवार को मुंबई में महिला मित्र आभा माथुर से विवाह कर लिया। राजन के नजदीकी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने आर्य समाज में यह शादी की। नवविवाहित दंपती दो दिन बाद जयपुर लौट रहे हैं। तब रिसेप्शन होगा। उनके नजदीकी आईएएस अफसर उनके स्वागत में डिनर पार्टी देंगे। आभा जयपुर के तिलकनगर में रहती हैं, जबकि राजन गांधीनगर स्थित बहुमंजिला अपार्टमेंट में रहते हैं। दाेनाें लंबे अरसे से एक-दूसरे काे जानते हैं। राजन का पहली पत्नी से काफी समय पहले ही तलाक हाे चुका है।


बता दें कि राजन की गिनती राजस्थान के कद्दावर अफसरों में होती है। वसुंधरा सरकार ने दो बार उन्हें एक्सटेंशन भी दिलवाया। मुख्य सचिव के रूप में राजन का कार्यकाल दिसंबर 2015 में ही पूरा हो चुका था, लेकिन वसुंधरा राजे ने केंद्र में आवेदन भेज कर उन्हें 3-3 माह के लिए दो बार एक्सटेंशन पर रखा। इसके बाद वसुंधरा सरकार ने उन्हें अपने सलाहकार का पद दिया था। उन्हें आर्थिक मामलों का भी विशेषज्ञ माना जाता है।