पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन से अनवर खान

*इंटरनेशनल रोटरी क्लब ऑफ दतिया मिडटाउन दतिया की समीक्षा बैठक संपन्न!*


दतिया। सामाजिक गतिविधियों में महिला और बच्चियों के रक्त की जाँच कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान करने से उनमें एनीमिया से मूक्ति दिलाने में मदद करेगा। उक्त बात रोटे. डॉ. हेमंत जैन सहायक प्राध्यापक कॉलेज दतिया ने इंटरनेशनल रोटरी क्लब मिडटाउन दतिया की समीक्षा बैठक में कही। 
उक्त बैठक श्री एक पट सरकार मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रोटे पंकज जड़िया ने करते हुए क्लब की अब तक की गतिविधियों के बारे में व्यापक जानकारी दी व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में रोटे. मनोज द्विवेदी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लब की आगामी गतिविधियों को सम्मिलित किया जावे। 


वहीं रोटे डॉ. ए. के. खरे आयुर्वेद अधिकारी ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात कही। शिक्षाविद सन्तोष उपाध्याय सम्भागीय सचिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शहर से लगे गांवो में स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु विचार व्यक्त किए।


 कोषाध्यक्ष रोटरी क्लब तनमय मिश्रा व रोटे. अशोक सोनी ने उपस्थित विषय विशेषज्ञों के समक्ष रक्त (हीमोग्लोबिन) जाँच, रक्तचाप जाँच, वजन आदि एक साथ करने की बात कही। रोटरी क्लब उपाध्यक्ष रोटे. रविकांत श्रीवास्तव व रोटे. सरदार सिंह गुर्जर ने उक्त जांच व परामर्श शिविर शहर के मुख्य स्थानों पर करने की बात कही। 


रोटे. डॉ. मुकेश राजपूत नेत्ररोग विशेषज्ञ ने आंखों की जाँच में रेटिनोपैथी व आँख का नम्बर (रिफ्लेक्शन जाँच) शिविर करने की सहमति जताई ताकि समय रहते आंखों के रोगों व नम्बर की जांच हो सके और अंधत्व निवारण में क्लब सहयोगी बन सके।


रोटरी क्लब सचिव रोटे. रामजीशरण राय ने बैठक का संचालन करते हुए ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित  जन प्रतिनिधियों को सामुदायिक स्वास्थ्य पर जागरूक करने के प्रशिक्षण कार्यक्रम क्लब के माध्यम से करने की बात कही। बैठक में उक्त सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए और समय समय पर उक्तानुसार क्रियान्वयन करने की सहमति बनी। आभार व्यक्त रोटे. डॉ दिनेश सामनानी दन्तरोग विशेषज्ञ ने किया।
उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष रोटे. पंकज जड़िया ने दी।