दतिया / पंचम कवि की टौरिया पर आज भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में उमड़ रही भक्तो की भीड़। कल भैरव अष्टमी पर यहां रात को अभिषेक आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए एवं आज चल रहा है भण्डारा। पंचम कवि की टौरिया के अलावा शहर के अन्य भैरव मंदिर में भी आयोजन किये गए। राजगढ़ फाटक पर कल अखण्ड रामायण पाठ के बाद भण्डारा एवं कन्याभोज कराया गया। नया ताल ,चून गर फाटक स्थित भैरव मन्दिरो पर भी दिनभर भीड़ रही।
पीताम्बरा दर्शन न्यूज मैगजीन से अनवर खान कल भैरव अष्टमी पर यहां रात को अभिषेक आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए एवं आज चल रहा है भण्डारा