महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ परियाेजना अधिकारी निलंबित; भर्ती में गड़बड़ी का आरोप
शिवपुरी/ ग्वालियर संभाग के आयुक्त एमबी ओझा ने महिला एवं बाल विकास विभाग में यहां पदस्थ एक परियोजना अधिकारी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में विभिन्न अनियमितताएं किए जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने बुधवार को येजानकारी दी। उन्होंनेबताया किजिले के कोलारस अनुविभाग में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर रहने के दौरान नीलम पटेरिया द्वारा आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं कार्यकर्ताओं की भर्ती में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनकी जांच के बाद तथा उन शिकायतों में की गई सुनवाई के बादपटेरिया को निलंबित किए जाने की अनुशंसा ग्वालियर संभाग के आयुक्त से की गई थी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आयुक्त द्वारा पटेरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस समय आंगनबाड़ी में भर्ती निकली थी उस समय वह कोलारस में पदस्थ थी। उसके बाद उनका स्थानांतरण शिवपुरी परियोजना में हो गया था एवं निलंबन के समय वह यहीं परियोजना में पदस्थ थी।