नाबालिग बेटी से ज्यादती करने वाले सौतेले पिता को तिहरा आजीवन कारावास, 15 हजार रु. जुर्माना


नाबालिग बेटी से ज्यादती करने वाले सौतेले पिता को तिहरा आजीवन कारावास, 15 हजार रु. जुर्माना







नातरे से पत्नी के साथ आई थी पीड़िता, 11 व्यक्तियों के बयान के आधार पर साबित हुई 


नीमच/ नाबालिग बेटी से ज्यादती करने वाले सौतेले पिता को कोर्ट ने तिहारा आजीवन कारावास व 15 हजार जुर्माने की सजा सुनाई। जिले का यह पहला मामला है जिसमें तिराहा आजीवन कारावास यानी गंभीर मामलों में दर्ज अपराध की तीन धाराओं में एक साथ आरोपी को उम्र कैद (20 साल) की सजा दी गई है। घटना के तीन साल बाद यह फैसला आया है। इसमें पीड़िता व उसके भाई समेत 11 व्यक्तियों के गवाह के आधार पर आरोप सिद्ध हुआ।


जिला लोक अभियोजन अधिकारी जगदीश चौहान ने बताया घटना 23 नवंबर 2016 डीकेन की हैं। 13 वर्षीय पीड़िता की माता गूंगी-बहरी हैं, वे तीन भाई-बहन हैं, जिसमें वह सबसे बडी हैं। उसके जन्म देने वाले पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण उसकी माता ने आरोपी सत्तू उर्फ सत्यनारायण से नातरा कर लिया था। नातरे के बाद वे सभी लोग सत्यनारायण के पास डीकेन में रहने लगे। सत्तू ने 3 साल तक नाबालिग के साथ ज्यादती की। पीड़िता अपनी माता के साथ उसकी मौसी के यहां रामगंज मंडी गई तो पूरी घटना बताई। इसके बाद रिपोर्ट पुलिस थाना झालावाड़ (राजस्थान) में जीरो पर दर्ज करने के बाद थाना रतनगढ़ को भेजी गई। जहां आरोपी सत्तू के विरुद्ध धारा 245/16, धारा 376 (2)(एफ), 376 (2)(आई), 376 (2)(एन) व पाॅक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।


विवेचना के बाद चालान विशेष न्यायालय जावद में प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन द्वारा पीड़िता, उसके परिवार के सदस्य, पीडिता को नाबालिग प्रमाणित करने के लिए स्काॅलर रजिस्टर प्रस्तुत करने वाले प्रधानाध्यापक, पीडिता का मेडिकल परीक्षण करने वाले चिकित्सक सहित 11 गवाहों के बयान कराए। इस संबंध में लोक अभियोजन भोपाल के संचालक पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा भी प्रकरण की समीक्षा की जा रही थी व समय-समय पर पैरवीकर्ता अधिकारी से जानकारी ली गई। जिसके परिणामस्वरूप अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराया गया। पिता-पुत्री रिश्ते को शर्मसार करने वाले कलयुगी सौतेले पिता आरोपी सत्तू उर्फ सत्यनारायण (47) पिता बद्रीदास बैरागी, निवासी आलोरी गरवाडा़ हाल मुकाम डीकेन को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीतिराजसिंह सिसौदिया द्वारा उपरोक्त सजा से दंडित किया।


अब फांसी का प्रावधान
डीपीओ चौहान ने बताया इस मामले में आरोपी द्वारा जो कृत्य काफी गंभीर होता है उसमें अब नए कानून के अनुसार कोर्ट फांसी की सजा भी दे सकती है। वर्ष 2018 से इस तरह की घटना पर यह लागू होना शुरू हो गया है। यह घटना वर्ष 2016 की होने से इस मामले में वह लागू नही हो सकी और अधिकतम उम्र कैद की सजा कोर्ट ने दी।





Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन