कोर्ट रोड से हटाए जाएंगे फल ठेले, पुराने बस स्टैंड में 300 से ज्यादा ठेलों के लिए जगह


कोर्ट रोड से हटाए जाएंगे फल ठेले, पुराने बस स्टैंड में 300 से ज्यादा ठेलों के लिए जगह








शिवपुरी/ |शहर के मुख्य चौराहे माधव चौक से लेकर अस्पताल चौराहा के बीच कोर्ट रोड को नो-ठेला जोन बनाने की तैयार चल रही है। यहां लगने वाले सभी फल ठेला दुकानदारों को हटाया जाएगा। हालांकि इन सभी को ठेला दुकान लगाने पुराने बस स्टैंड के अंदर जगह दी जाएगी। जिसमें 300 से अधिक ठेला दुकानदार आसानी से आ सकते हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल नगर पालिका स्टाफ और ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव अपने स्टाफ के साथ ठेला दुकानदारों से बातचीत करने पहुंचे। लोगों को समझाया कि उन्हें हर हाल में यहां से हटना है। ट्रैफिक प्रभारी यादव का कहना है कि माधव चौक से गुरुद्वारा और कमलागंज तक सभी ठेले हटाए जाएंगे। नगर पालिका पुराने बस स्टैंड के अंदर परिसर को समतल करने के लिए मुरम डलवाएगी। उसके बाद ठेले यहां शिफ्ट कराए जाएंगे।