गाय-भैंसों के बीच ही किसानों को सुलाया, जो अव्वल आया, उसके ही दूध में निकला पानी

गाय-भैंसों के बीच ही किसानों को सुलाया, जो अव्वल आया, उसके ही दूध में निकला पानी



 गड़बड़ियाें की भेंट चढ़ा गोपाल पुरस्कार, न किसानों को चाय-नाश्ता मिला न पशुओं को चारा



 



धार / गोपाल पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित तो किया गया था पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए लेकिन इसमें हावी अव्यवस्थाओं ने यहां आए लोगों को और निराश कर दिया। स्थानीय बकरी पालन केंद्र पर आयोजित इस तीन दिनी कार्यक्रम में जिन किसानों को भाग लेने के लिए बुलाया गया, उन्हें चाय-नाश्ता तक नहीं मिल पाया। न ही उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की गई। किसानों के ठहरने की व्यवस्था भी पशुओं के बीच ही कर दी गई। शायद यही काफी नहीं था...सो, जिस किसान की भैंस को प्रथम पुरस्कार मिला, बाद में उसके दूध में मिलावट पाए जाने पर उसे प्रतियोगिता से बाहर करना पड़ा।


मिलावट मिली... प्रथम पुरस्कार पाने वाले को प्रतियोगिता से बाहर किया


प्रतियाेगिता में कुक्षी के गिरधारी बृजवासी की भैंस काे 15 लीटर दूध देने पर प्रथम घोषित कर दिया था। अन्य किसानों ने आपत्ति ली तो वरिष्ठ पशु चिकित्सक धार ने एक कमेटी गठित कर उसके दूध का फेट चेक कराया। इसमें फेट कम पाया गया। पानी की मिलावट भी पाई गई। इस पर उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। गौरतलब है कि गोवंश के लिए चार और भैंस वंश के लिए 6 फेट का दूध होना चाहिए।


यह बात सही है कि कई कमियां रह गई हैं। इसे अगली प्रतियाेगिता में दूर किया जाएगा। जिस भैंस के दूध में पानी की शिकायत आई थी उसके पालक को प्रतियोगिता से हटा दिया गया है। ठहरने के उचित प्रबंध नहीं हो पाए।' 


एसके मोदी, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, उपसंचालक कार्यालय धार


पशुओं के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं
जिलेभर से आए गोपालकों ने व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। सलकनपुर के रमेशचंद्र जाट ने कहा कि हमें यहां गाय-भैंसों के बीच ही पलंग लगा मिला। यहीं पर रातभर सोना पड़ा। हम अपने पशु अपने खर्च से लाए। पशुओं को खाने के लिए कुछ नहीं दिया। सरदारपुर तहसील के साजोद के गोपाल मांगीलाल ने कहा भैंस और गाय को सुबह नौ बजे पानी पिलाने को कहा था तो दोपहर तीन बजे लेकर आए। मवेशी प्यासे रहे। न तो उन्हें खली दी और न ही बाटा।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image