देपालपुर के पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त का छापा, दो करोड़ की संपत्ति का खुलासा
देपालपुर इंदौर/ जिलें की देपालपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अत्याना सचिव योगेश दुबे के घर आय से अधिक संपत्ति होने पर लोकायुक्त ने मारा छापा।
सरपंच और सचिवों साथ ही अधिकारियों की सांठगांठ के चलते कई सालों से हो रहे घोटालों के चलते प्राप्त शिकायत के अनुसार लोकायुक्त डीएसपी संतोष सिंह भदोरिया के नेतृत्व में अलसुबह 5:30 बजे लोकायुक्त की टीम देपालपुर पहुंची जहां वो लोहार पट्टी स्थित पंचायत सचिव योगेश दुबे के घर पहुंच गई, सर्चिंग शुरू कर दी उक्त छापामारी के स्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव योगेश दुबे ने अनैतिक रूप से कमाई हुई प्रॉपर्टी में दो जगह बड़े मकान जिसमें से एक जगह 4 उसमें दुकानें हैं, चार लाख नगद, 15 तोला सोना, साढे तीन बीघा जमीन सेवा के दौरान खरीदी है।
सन1997 में पंचायत सचिव के पद पर भर्ती से लेकर आज तक उनकी 20 लाख रुपए आय हुई है परंतु वर्तमान संपत्ति करोड़ों में पाई गई है l
जनपद के सचिव से करोड़ों की प्राप्ति होने पर यह स्पष्ट होता है कि सरकार और जनता के बीच कई भ्रष्टाचार और कई घोटालों का जन्म होता है जो यह साबित करते हैं कि देश का विकास ना होने में सचिवों का भ्रष्टाचार शामिल है और कई सचिव लोकायुक्त के निशाने पर हैं जिनका जल्द ही खुलासा होगा