5 साल बाद गली में शुरू हुआ सीसी सड़कों का निर्माण, खत्म होगी कीचड़-गड्ढों की समस्या

5 साल बाद गली में शुरू हुआ सीसी सड़कों का निर्माण, खत्म होगी कीचड़-गड्ढों की समस्या



5 साल बाद गली में शुरू हुआ सीसी सड़कों का निर्माण, खत्म होगी कीचड़-गड्ढों की समस्यापीतांबरापुरी में पुलिया और सीसी सड़क का निर्माण के दौरान काम कर रहे मजदूर। यहां भी सीसी सड़क की जरूरत, कहीं हैं


पीतांबरापुरी में पुलिया और सीसी सड़क का निर्माण के दौरान काम कर रहे मजदूर।

यहां भी सीसी सड़क की जरूरत, कहीं हैं गहरे गड्‌ढे तो कहीं है कीचड़ और जलभराव

दतिया /  बुंदेला कॉलोनी में कलेक्टोरेट के पीछे, रामनगर कॉलोनी में बुंदेला कॉलोनी से मस्जिद के पास तक, पुराने आरटीओ के सामने रेलवे क्रॉसिंग की ओर, मंगल ढावा के पीछे, हीरानगर कॉलोनी, गंजी हनुमान मंदिर के पीछे, उनाव रोड, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आदि जगहों पर रास्ता चलने लायक नहीं है। सबसे ज्यादा खराब हालत रामनगर के मुख्य मार्ग की है। इस मार्ग पर पैदल निकलना संभव ही नहीं है। घुटनों तक कीचड़ भरा है।

पीतांबरा पुरी में भास्कर की पहल पर सीसी सड़क और पुलिया का निर्माण हुआ प्रारंभ

शहर के वार्ड क्रांक 33 स्थित पीतांबरा पुरी कॉलोनी में पांच साल से कीचड़ और गड्ढों की समस्या का सामना कर रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। नगर पालिका ने पीतांबरा पुरी के कच्चे रास्ते में सीसी सड़क और जिस जगह जाल टूटे पड़े थे वहां पुलिया निर्माण शुरू करा दिया है। आगामी एक सप्ताह के अंदर सीसी और पुलिया बनकर तैयार हो जाएगी। सीसी सड़क और पुलिया बनने से न केवल कॉलोनी के रहवासियों को आवागमन में राहत मिलेगी बल्कि यहां प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चों को भी रोज-रोज गड्ढों में गिरने से निजात मिलेगी।

शहर में पिछले पांच साल में सीसी सड़कों का निर्माण काफी कम हुआ है। चुनिंदा गलियों में ही सीसी सड़कों का निर्माण हुआ है। इसका मुख्य कारण सीवर लाइन और पानी की लाइन बिछाना रहा। अब जहां सीवर लाइन डल चुकी हैं और जो रास्ते बहुत ज्यादा खराब हालत में हैं वहां नगर पालिका ने अंतिम दिनों में सीसी सड़कों को डलवाना शुरू कर दिया है। शहर के वार्ड क्रमांक 33 में नागेश्वर मंदिर के पास का रास्ता भी हमेशा पानी में डूबा रहता था। बरसात हो या भीषण गर्मियां, गली कभी भी सूखती नहीं थी। यही नहीं नाली पर डला जाल टूटने से बच्चे नाली में गिर पड़ते थे। दैनिक भास्कर ने गली और टूटे हुए जाल को प्रमुखता पर प्रकाशित किया। आखिरकार नगर पालिका ने यहां 50 मीटर सीसी सड़क स्वीकृत मय नाली व पुलिया के सीसी सड़क का निर्माण शुरू करा दिया है। आगामी एक सप्ताह में सीसी सड़क और पुलिया बनकर तैयार होगी।

स्कूल संचालक ने कई बार दिए आवेदन

पीतांबरापुरी के मुख्य मार्ग के खराब हालत में होने के चलते महामाया प्रिटी पेटल्स स्कूल संचालक राहुल राय ने कई दफा नगर पालिका और पार्षद को कॉलोनी की समस्या से अवगत कराया। दो दिन पहले नगर पालिका ने स्कूल के पास निर्माण कार्य शुरू करा दिया।

इन वार्डों में भी होगा सीसी सड़क और नाला निर्माण

पार्षदों की बार-बार मांग किए जाने के चलते नगर पालिका ने दो वार्डों में और सीसी सड़क और नाला निर्माण बनाने संबंधी टैंडर जारी कर दिए हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 7 में युसुफ खां पठान के मकान से कृष्णदत्त पाठक के मकान तक दो लाख 57 हजार कीमत से सीसी सड़क बनाई जाएगी। वार्ड क्रमांक 9 में मोदी के मकान से शरद सिंह तक तीन लाख 75 हजार की लागत से सीसी सड़क का निर्माण होगा। वार्ड 9 में बच्चूमल के मील से जेबी मिशन स्कूल तक एक लाख 10 हजार की लागत से बड़े नाले का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान नगर पालिका का कार्यकाल अब कम ही डेढ़ माह का रह गया है। ऐसे में नपा शेष गलियों में सीसी सड़क को इस शेष कार्यकाल में पूरा करना चाहती है ताकि लोगों की समस्या से निजात मिले।

Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन