सम्पूर्ण लॉक डाउन, पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर ने रात्रि के समय शहर मे किया भ्रमण

दतिया / सम्पूर्ण लॉक डाउन, पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर ने रात्रि के समय शहर मे किया भ्रमण।  राजगढ़ चौराहा , गांधी रोड तिराहा , टाऊन हाल,  किला चौक , आनंद टॉकीज ,  सेवड़ा चुंगी,बस स्टैंड सहित सभी चैकिंग प्वाइंटो पर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया।


पुलिस कप्तान ने  पुलिस कर्मियों को  निर्देश दिएं। बिना मार्क्स लगाए  कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले एवं समस्त पुलिस फोर्स भी मार्क्स का प्रयोग करें।  अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकल रहे व्यक्तियों की वाहन चेकिंग की गई और संतोषजनक जवाब न मिलने पर  लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की दी समझाइश दी।