प्रशासन और पुलिस की  मेहनत लाई रंग, लोग मार्क्स और सोशल डिस्टिंग का पालन कर रहे

दतिया / कलेक्टर रोहित सिंह और पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौर के निर्देश पर सब्जी मंडी में सोशल डिस्ट्रिक्ट और भीड़भाड़ को लेकर लगातार प्रशासन और  पुलिस बार-बार अभी भी कर रहेअपील है।


और समझाइश भी दे रहे। जिसके चलते सब्जी मंडी में प्रशासन पुलिस की अपील रंग लाई। सब्जी मंडी आने वाले लोगों को मार्क्स लगाकर निकल रहे हैं लोग। सोशल डिस्टिंग का भी किया जा रहा है पालन।


किला चौक पर बैरिकेट्स लगाकर जगह-जगह  सुरक्षाकर्मी  एनसीआर रक्षा समिति के लोग मौजूद। किला चौक पर भी सोशल जस्टिस और मार्क्स लगाकर निकल रहे हैं लोग वीरभान ना हो इसके लिए प्रशासन और पुलिस लगातार शहर में भ्रमण कर रही है।


इस दौरान तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी,  नायव तहसीलदार राधाबल्लभ ठाकुर,नायव तहसील मोहिनी साहू यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार , सूबेदार होतम सिंह बघेल नगर पालिका प्रभारी राजवीर सिंह राय सहित पुलिस और नगर पालिका टीम की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं।