बडौन कला बाबा के डेरा  पुराना खेड़ा एवं कोटरा का डेरा क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही बिजली

दतिया / बडौन कला बाबा के डेरा  पुराना खेड़ा एवं कोटरा का डेरा क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही बिजली। जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी की चपेट में दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर है वही मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बिजली विभाग की मनमानी का खामियाजा ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ रहा है।
विद्युत वितरण कंपनी गोराघाट के जेई श्री कन्हैया गौड़ के हिटलर शाही का दंश ग्रामीण के उपभोक्ताओं को अपनी जान जोखिम में डालकर भुगतना पड़ रहा है पिछले 1 महीने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है यह जिंदगी जैसे आपने सुना होगा की एक सीरियल था शक्तिमान जिसमें वह कहता था अंधेरा कायम रहे उसका नाम था किल्विष इस कारण गोराघाट के अधिकारियों को किल्विष की उपाधि देना कोई गलत नहीं होगी क्योंकि क्षेत्र में 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे तक ही बिजली उपलब्ध कराई जाती है जबकि चाहे कांग्रेस सरकार हो या भाजपा सरकार आम उपभोक्ताओं को अटल ज्योति योजना के तहत 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का प्रावधान रखा गया था लेकिन आज जो गोराघाट क्षेत्र में जो अपने डेरों पर मकान बनाकर रह रहे हैं  उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुक