इंदौर। वी केयर फॉर यू और क्राइम ब्रांच ने एक युवती को परेशान करने वाले आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वह युवती का आए दिन पीछा कर अश्लील बातें करता था। टीम ने आरोपित को बाणगंगा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
क्राइम बांच के मुताबिक आरोपित नितिन पिता रामनारायण पिंगोलिया निवासी परदेशीपुरा है। युवती ने शिकायत में बताया था कि वह पढ़ाई करती है। आरोपित से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। 2019 से वह आरोपित को पहचानती है। कॉलेज आते-जाते या घर से निकलते समय आरोपित उसका पीछा करता है। वह शादी के लिए भी जबरन दबाव बना रहा था। उसने कई बार फोन कर परेशान किया। बात नहीं मानने पर आरोपित ने युवती का फोटो एडिट कर उस पर अश्लील शब्द लिखकर पूरी कॉलोनी में लोगों के घरों में जाकर बांट दिए। आरोपित भंवरकुआं स्थित एक छात्रावास में खाना बनाता है। आरोपित के पिता भी उसी छात्रावास में काम करते हैं।