एबनेजर मेसमेरिक प्लेनेट स्कूल, माधौगंज
समयः दोपहर 1 बजे
आयोजकः एबनेजर स्कूल
विशेषताः एबनेजर हायर सेकंडरी स्कूल डीडी नगर की नई शाखा एबनेजर मेसमेरिक प्लेनेट माधौगंज में खुलने जा रही है। इसमें सिर्फ लड़कियों को प्रवेश मिलेगा और टीचर्स भी सिर्फ फीमेल ही रहेंगी। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर रश्मि जैन ने बताया कि शहर में अधिकांश अभिभावकों को बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में चिंता रहती है। यह इंग्लिश मीडियम स्कूल होगा और हर छात्रा को जीपीएस टैग दिया जाएगा। इसकी एप्लीकेशन अभिभावकों के मोबाइल में होगी। इससे वे घर बैठे अपनी बेटी की रियल टाइम लोकेशन जान सकेंगे।
स्थानः डीडी मॉल
समयः दोपहर 3 बजे
आयोजकः थ्री एएम क्लब
विशेषताः वुमंस डे सेलिब्रेशन में महिलाओं को समर्पित गीत और कविताएं सुनाई जाएंगी। संयोजक अमर सक्सेना व कंचन दुबे ने बताया कि इस दौरान महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसमें अनिल गुप्ता ग्वालियरी, योगेश जैन, शिवम सिसौदिया, निशा परवीन, रामानुज पाराशर आदि प्रस्तुति देंगे।
स्थानः विनय नगर सेक्टर-3
समयः सुबह 8 बजे
आयोजकः जेसीआई मेट्रो
विशेषताः महिला दिवस के मौके पर महिलाओं व बच्चियों में मासिक धर्म से जुड़ी अवधारणाओं को खत्म करने व इसके बारे में उन्हें जागरूक करने कैंप लगाया जाएगा। इसके साथ ही सेनेटरी पैड भी वितरित किए जाएंगे।
विमोचन
स्थानः आबा महाराज का मठ, दाल बाजार
समयः शाम 5 बजे
आयोजकः मराठी चेतना आणि उत्कर्ष मंडल
विशेषताः मराठी कैलेंडर गवल्हेर काल चक्र का विमोचन किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष निशिकांत मोद्ये, सचिव सुरेश शिंदे, वितरण प्रमुख विलास कामले, मठ प्रमुख राघवेंद्र व उपेंद्र शिरगाओकर मौजूद रहेंगे।
होली आई रंग लाई
स्थानः डीडी मॉल
समयः शाम 7 बजे
आयोजकः एसोशिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी
विशेषताः होली के इस पावन पर्व पर होली के गीतों पर एकल नृत्य प्रतियोगिता व युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा