थाईलैंड से इंटरव्यू देकर आए वापी के युवक का कोरोनावायरस का टेस्ट कराया

सूरत-वलसाड़ / चीन में कोरोनावायरस के चलते विश्व में हाहाकार मच गया है। केंद्र सरकार द्वारा चीन की यात्रा करने वाले लोगों की सूची प्राप्त कर ली है। गुजरात सरकार ने वलसाड़ के स्वास्थ्य केंद्र को एक युवक के बारे में बताया, जो थाईलैंड से इंटरव्यू देकर लौटा था। वापी के उस युवक की जांच की गई। बहरहाल युवक अस्पताल में ही भर्ती है।


वलसाड़ जिले से 34 लोग जाकर आए
कोरोनावायरस ने चीन, जापान, थाईलैंड समेत विश्व के कई देशों में कहर बरपाया है। कोरोनावायरसग्रस्त देशाें में पर्यटन, पढ़ाई या इंटरव्यू देने गए वलसाड़ जिले से लोगों की सूची केंद्र सरकार ने गुजरात सरकार को दे दी है। इस आधार पर एक युवक की पहचान की गई, जो थाईलैंड से इंटरव्यू देकर लौटा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उस युवक को अस्पताल में कोरोनावायरस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। जहां पता चला कि उसे गले में तकलीफ है।



34 में से एक को भी असर नहीं
वलसाड़ जिले से 34 लोग चीन, जापान, थाईलैंड समेत कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की यात्रा पर गए थे। इनके भारत लौटने पर इनसे सम्पर्क कर इनकी जांच कराई गई। इनमें से किसी को भी कोरोनावायरस का असर नहीं देखा गया।