ग्वालियर । चीन में कोरोना वायरस फैलने से लोग अपने-अपने देश वापस लौट गए हैं। इसी तरह एमपी में 385 लोग उन देशों से आए हैं जहां पर कोरोना वायरस का संकट है। हालांकि इनमें से किसी को भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। जबकि मौजूदा समय में ग्वालियर शहर में एक 15 माह के बच्चे को आईसोलेशन में रखा गया है। जो 20 फरवरी को परिवार के साथ चीन से मलेशिया के रास्ते ग्वालियर पहुंचा था। इस बच्चे का शुक्रवार को सैंपल लेकर पुणे भेज दिया गया है। तीन दिन बाद इसकी रिपोर्ट आएगी। जिसके बाद ही कोरोना वायरस की स्थिति से पर्दा उठेगा। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि पिछले बीस दिन में बच्चे के संपर्क में रहने वाले उसके माता-पिता व मौसी में किसी तरह का कोई इन्फेक्शन देखने को नहीं मिला है। इससे लगता है कि सर्दी, जुखाम के कारण बच्चे की नाक बह रही है जिसका इलाज चल रहा है। उधर दो मार्च तक विभिन्न देशों से लौटने वाले देश के 8केन्द्र शासित प्रदेशों व 26 राज्यों में पहुंचे हैं।जिन स्टेटों में लोग पहुंचे उन्हें आईसोलेशन में रखने के बाद सब कुछ नॉर्मल पाने पर ही जाने दिया गया,अभी भी करीब 71 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाती है। हालांकि देशभर में दो मार्च तक 5 केस कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए थे।
घर को बनाया आईसोलेशन वार्ड
हाल ही में चीन से लौटा एक परिवार शुक्रवार को हेल्थ टीम के साथ बच्चे को लेकर जीआर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां पर डॉ. वैभव मिश्रा व उनकी टीम ने बच्चे का सैंपल लिया, और कोरियर के माध्यम से पुणे भेज दिया गया। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर वापस घर लौट गए। इसके बाद हेल्थ टीम ने घर को ही आईसोलेशन वार्ड बना दिया। जहां पर बच्चे के उपयोग संबंधी सभी सामान को अलग कमरे में रखवा दिया है और पूरी तरह से सुरक्षित रखने की हिदायत दी है। हालांकि परिजनों को केआरएच में पीडियाट्रिक विभाग के आईसोलेशन वार्ड में रखने की सलाह दी गई थी। लेकिन परिजनों ने वहां पर गंदगी और असुविधा का हवाला देते हुए घर पर रखना ही बेहतर बताया।
सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश और लक्ष्यदीप सुरक्षित
देश के अलग-अलग प्रदेशों में विदेश से लौटने वाले लोग व पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। जिनकी स्क्रीनिंग कर कोरोना के लक्षण नजर आने पर आईसोलेशन में रखा जाता है। लेकिन देश के दो राज्य सिक्कम, अरुणाचल प्रदेश और एक केन्द्र शासित राज्य लक्ष्यदीप की भौगोलिक स्थिति के चलते सुरक्षित हैं। साथ ही वहां पर अभी तक ऐसा कोई देशी या विदेशी मेहमान नहीं पहुंचा जिसे अस्पताल में आईसोलेशन पर रखना पड़ा हो।
एमपी, यूपी व छत्तीसगढ़ को मिलाकर 2575 लोग आईसोलेशन पर रहे
एमपी, यूपी व छत्तीसगढ़ में करीब 2575 लोग जनवरी, फरवरी और दो मार्च तक आईसोलेशन पर रखे गए। जबकि सबसे अधिक लोग दिल्ली में 5981 लोग आईसोलेशन पर दूसरे नंबर पर पंजाब और तीसरे नंबर पर केरला में युवकों को 28 दिन तक आईसोलेशन पर रखा गया।
जिन देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप है वहां से 2 मार्च तक लौटने वालों की रिपोर्ट जिसमें 5 केस पॉजिटिव निकले थे
प्रदेश कुल संख्या सैंपल लिए निगेटिव पॉजिटिव
एमपी 385 18 13 00
छत्तीसगढ़ 27 23 23 00
यूपी 2163 108 101 00
राजस्थान 411 81 79 00
बिहार 121 15 11 00
दिल्ली 5937 127 112 01
पंजाब 4436 41 41 00
केरला 4249 504 493 03
तेलंगाना 380 119 111 01
बच्चे का मेडिकल कॉलेज में सैंपल दिया गया है। बच्चे को घर पर ही आईसोलेशन में रखा गया है। उसकी हर आवश्यक सामग्री अलग कर दी गई है और कम से कम लोगों को संपर्क में रहने की हिदायत देने के साथ सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
डॉ. एसके वर्मा, सीएमएचओ