बाघ की मूवमेंट से दहशत में लोग, वन विभाग का अमला मुस्तैद

कटनी / बाघ के मूवमेंट की खबर से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार शाम बाघ का एक वीडियो भी सामने आया है। प्रशासन ने सतर्कता और सुरक्षा में वन विभाग का अमला मुस्तैद कर दिया है। लोगों को इलाके में न जाने की चेतावनी दी गई है।


जानकारी के मुताबिक, बाघ की मूवमेंट शहर से दस किलोमीटर दूर स्थित सुर्खी डेम के पास देखी गई है। सुर्खी जलाशय हाईवे के पास होने की वजह से लोगों आसानी से बाघ नजर आ रहा है। प्रशासन का कहना है कि बाघ पानी की तलाश में भटकर जलाशय के पास पहुंच गया होगा। इस वजह से वो उसके आसपास डेरा डाला हुआ है।