25 अस्पतालों में होगी संक्रमण की जांच, एम्स से 1 हजार एन-95 मास्क गायब

नई दिल्ली  / मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को स्टेट टास्क फोर्स की सचिवालय में बैठक की। केजरीवाल ने कहा कि अभी तक जिन पीड़ितों के सैंपल पॉजिटिव आए हंै, वो विदेश से होकर लौटे हंै। केजरीवाल ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस की जांच की सुविधा सफदरजंग और आरएमएल में ही थी। अब दिल्ली सरकार ने 25 अस्पताल में जांच की सुविधा शुरू कर दी है। इसमें 19 सरकारी और 6 निजी अस्पताल शाामिल है। वहीं, संदिग्धों को रखने के लिए 168 बेड तैयार किए गए हैं। यहां मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि खांसी, बुखार, जुकाम के सिम्पटम अगर किसी को नहीं हैं तो उन्हें कोरोना वायरस की बेवजह जांच कराने की जरूरत नहीं है। एयरपोर्ट पर दिल्ली सरकार के 40 डॉक्टर मौजूद हंै। अभी 1,40603 विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर से करीब एक हजार एन-95 मास्क गायब हो गए हैं। रेजिडेंट डॉक्टर ने सोमवार तक मास्क नहीं मिलने पर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। स्टाफ काम बंद तक कर सकता है। जानकारी के मुताबिक मास्क शनिवार को एम्स ट्रामा सेंटर स्थित ओटी कॉम्प्लैक्स से गायब हुए। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने इन्हें चोरी कर लिया है। प्रबंधन ने फिलहाल मास्क उपलब्ध नहीं कराने की लाचारी भी व्यक्त की है। एम्स रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि ट्रामा सेंटर में कार्यरत डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ किसी को भी मास्क उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि कुछ ही दूरी पर स्थित सफदरजंग अस्पताल में कोरोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं।  फिलहाल सोमवार सुबह तक आरडीए ने एम्स प्रबंधन का साथ देने और उन्हें मास्क उपलब्ध कराने का वक्त दिया है।


कोराेना पॉजिटिव की संख्या हो सकती है चार, सैंपल जांच को पुणे भेजा 
दिल्ली की एक और महिला कोरोना पॉजिटिव हो सकती है। हालांकि कंफर्म करने के लिए महिला का दोबारा से सैंपल लेकर पुणे भेजा गया है। फिलहाल महिला सफदजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। इसके अलावा यहां 11 अन्य का इलाज चल रहा है। अस्पताल में 8 संदिग्ध भी आइसोलेशन में हैं, जिनके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक 337 लोगों को आइसोलेट किया जा चुका है।


एक-दूसरे के गले लगे, हाथ भी मिलाया और छोटे बच्चे साथ लाए


रविवार को दिल्ली मेडिकल काउंसिल का चुनाव था। करीब दो-तीन हजार डॉक्टर 400-500 मीटर लंबी कतार में लगे थे। अहम बात यह थी बहुत कम डॉक्टर मास्क लगाए हुए थे। डॉक्टर आपस में गले भी मिल रहे थे और हाथ भी मिला रहे थे। कुछ डॉक्टर अपने बच्चों को लेकर भी पहुंचे थे। चुनाव आयोजकों से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार अगर चाहती तो चुनाव को आगे टाला जा सकता था। चुनाव अधिकारी डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा कि उन्हेें चुनाव कराने का आदेश मिला है।


मास्क-सेनिटाइजर के अधिक दाम लिए तो होगी कार्रवाई
कोरोना की दहश के बीच मास्क और सेनिटाइजर बेचने वाले इन्हें दो से तीन गुना दाम में बेच रहे हंै। शिकायत के बाद दिल्ली सरकार ने एमआरपी से ज्यादा पैसे लेने वाले लोगों के खिलाफ एक टीम का गठन किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि आम जनता से मनमानी कीमत वसूलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को पेड लीव देने की नियोक्तिाओं से अपील भी की।


मेट्रो, बसों और अस्पतालों को रोज किया जा रहा सेनिटाइज


मुख्यमंत्री ने बताया कि करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन और स्थानों का ध्यान रखा जा रहा है। मेट्रो, बसों और अस्पतालों को रोज सेनिटाइज किया जा रहा है। 


विदेश से लौटे लोगों की 14 दिन तक की जा रही निगरानी
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बीमारी के लक्षण 14 दिन में दिखते हैं। ऐसे में विदेश से लौटे लोगों पर 14 दिनों तक निगरानी रख कर दूसरे लोगोें को संक्रमण से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार विदेश से लौटे लोगों की 14 दिन तक निगरानी कर रही है। उनसे दिन में दो बार फोन कर किसी प्रकार की दिक्कत के बारे में जानकारी ली जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक तीन संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है और एक व्यक्ति के संक्रमित होने की आशंका है। इसमें पहला व्यक्ति 105, दूसरा 168 और तीसरा 64 लोगों से 14 दिन में मिला था। इन सभी लोगों के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं ।