सुनसान जगह पर मिले प्रेमी युगल को दी समझाइश

सुनसान जगह पर मिले प्रेमी युगल को दी समझाइश
 
निर्भया स्क्वाड और महिला थाना प्रभारी ने शैक्षणिक संस्थानों का किया औचक भ्रमण


सतना / पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी और नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में महिला थाना और निर्भया दस्ता प्रभारी राजश्री रोहित ने 1 फरवरी 2020 को सोहावल बाईपास एवं शेरगंज रोड का भ्रमण किया। इस दौरान सुनसान जगह पर कॉलेज के दो प्रेमी जोड़े घूमते मिले जिन्हें रोककर पुलिस ने नाम-पते रजिस्टर में दर्ज किए तो उनके अभिभावकों से संपर्क किया और चारों को समझाइश देकर कॉलेज भेज दिया। इसी के साथ  इंदिरा कन्या महाविद्यालय का दौरा कर गेट के पास लगे ठेले और ऑटो हटवाए तो नकाब बांधकर कॉलेज में प्रवेशकर रही छात्राओं को डांट फटकार लगाई। निर्भया दस्ता प्रभारी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक भी किया।