लोक अदालत हुई आयोजित लोक अदालत के माध्यम से 2 वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी हुए एक
लोक अदालत हुई आयोजित लोक अदालत के माध्यम से 2 वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी हुए एक


खरगोन / शनिवार को जिला मुख्यालय सहित जिले की विभिन्न तहसीलों में वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत आयोजित हुई। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कई न्यायालयीन व प्रीलिटिगेशन के विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी के अंतर्गत खरगोन जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने विभिन्न प्रकरणों का निराकरण किया और फलदार पौधे भी वितरित किए। वहीं लोक अदालत के माध्यम से 2 वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी का समझौता कराते हुए एक किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रहीमपुरा खरगोन निवासी मंजू का विवाह 6 वर्ष पूर्व 2014 में इंदौर निवासी सुभाष पिता छगन के साथ हुआ था। इन दोनों का एक चार वर्ष का बेटा भी है। मंजू दो वर्ष पूर्व अपने पति के घर से मायके के यहां आ गई थी। मंजू का कहना था कि उसका पति सुभाष उस पर ध्यान नहीं देता है और अपने परिवार की बातें सुनकर आए दिन मारपीट करता है। मंजू ने अपने पति सुभाष के विरूद्ध धारा 125 दंप्रस के अंतर्गत अपने स्वयं व 4 वर्षीय पुत्र लक्ष्य के भरण पोषण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की न्यायालय में आवेदन किया था। शनिवार को आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमती आरती ढींगरा द्वारा मंजू व उसके पति सुभाष को बुलाया गया और उन्हें समझाकर दोनों को फिर एक किया। मंजु खुशी-खुशी अपने पति के साथ इंदौर जाने को तैयार हुई और सुभाष ने भी अपनी पत्नी पर पूरा ध्यान देने को कहा।