दुःखद:नही थम रहा यूपी पुलिस में आत्महत्याओं का दौर,दरोगा ने खुद को गोली मारी

दुःखद:नही थम रहा यूपी पुलिस में आत्महत्याओं का दौर,दरोगा ने खुद को गोली मारी


विजय कुमार द्वारा आत्महत्या की वजह तो अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। जानकारी मिली है कि विजय कुमार के ऊपर हाल ही में मथुरा में एक मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। विभाग की आेर से उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

गाजियाबाद/उत्तरप्रदेश। यूपी पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। यह एक गम्भीर विषय हैं इस पर सरकार और अधिकारियों दोनों को चिंतन करने का समय है। आखिर क्यों पुलिस के बहादुर जवान इस मानसिक मनोदशा से जूझ रहें है। लगातार काम,अवकाश न मिलना, वेतन विसंगति आदि। अगर सरकार ने समय रहते इस समस्या पर कठोर कदम नही उठाये तो भविष्य में इसके विनाशक परिणाम देखने होंगे। 
क्योंकि हालिया दिनों में यूपी के कई जिलों से पुलिकर्मियों के सुसाइड की खबरें आई हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के कविनगर थाने का है। गाजियाबाद के थाना कविनगर परिसर में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार की सुबह इसी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने खुद के सिर में गोली मार ली। थाने में गोली की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर विजय कुुमार थानुआ को पास ही स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें यशोदा हास्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर विजय कुमार थानुआ ने दम तोड़ दिया। विजय की मौत के बाद जिले के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए। इधर, घटना के बाद कविनगर थाने पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम जांच में जुटी है।


क्या है मामला


दरअसल, बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर विजय कुमार कविनगर थाना परिसर में बने आवास में रहते थे और आज सुबह भी इसी आवास में थे। इसी बीच उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो थाना परिसर में हड़कंप मच गया। सभी पुलिसकर्मी विजय कुमार थानुआ के कमरे की तरफ दोड़े तो वहां सब इंस्पेक्टर विजय कुमार खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़े थे। इसी बीच खबर सुनते ही जिले के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है। घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाया गया है, जो जांच में जुटी है।