28 फरवरी से कुछ बैंक खातों को फ्रीज कर सकता है SBI

28 फरवरी से कुछ बैंक खातों को फ्रीज कर सकता है SBI






नई दिल्ली / भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने घोषणा कर दी है कि कुछ लोगों के खातों को वह फ्रीज कर देगा। ऐसा उन खातों में किया जाएगा, जिनकी केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं है। बैंक ने कहा है कि यदि ग्राहक 28 फरवरी 2019 के बाद परेशानी मुक्त बैंकिंग अनुभव लेना चाहते हैं, तो उन्हें नो योर कस्टमर (KYC) डिटेल को अपडेट करना होगा। ऐसा करने में विफल रहने वाले ग्राहकों के खातों को बैंक फ्रीज करने के लिए विवश होगा।


एसबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि बैंक केवाईसी अपडेशन के लिए उन खातों को फ्रीज करने के लिए बाध्य हो सकते हैं जो केवाईसी अपग्रेड के लिए केवाईसी नॉन-कॉम्प्लिकेटेड/ओवरड्यू हैं।


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक को समय-समय पर सभी ग्राहकों के केवाईसी को अपडेट करना होता है और उसी के अनुसार उन ग्राहकों को नोटिस भेजते रहना चाहिए जिनके केवाईसी अपडेशन बाकी है। बैंक ने बैंक खाताधारकों को अंतिम तिथि से पहले केवाईसी सत्यापन को अपडेट करने के लिए एसबीआई अलर्ट भी भेजा है।