11 लाख किसान लापता, सम्मान निधि देने के लिए हो रही तलाश

11 लाख किसान लापता, सम्मान निधि देने के लिए हो रही तलाश



भोपाल / केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों को दी जा रही सम्मान निधि के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस दौरान 11 लाख ऐसे किसानों के नाम सामने आए हैं, जिनका पता ठिकाना सरकार को नहीं मिल पा रहा है, जिससे सरकार चाहकर भी उनको राशि नहीं दे पा रही है। दरअसल यह वे किसान हैं जो पात्रता में तो आते हैं, लेकिन उनकी जमीन का रिकॉर्ड और आधार कार्ड में दर्ज नाम का मिलान नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा गलत खाता नंबर और गलत आईएफएसी कोड भी एक वजह है जिसके चलते उन्हें किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल पा रही है। अब एक बार फिर केन्द्र ने किसानों के वैरीफिकेशन और गलत जानकारियों के सुधार के लिए लिखा है। इसके अलावा कॉमन सेवा केंद्रों यानी सीएससी को भी गलती सुधारने के लिए अधिकृत किया गया है। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए पात्र 65 लाख 90 हजार 987 किसानों की सूची भेजी है। मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान के 12 लाख 38 हजार 234 किसान और छत्तीसगढ़ के 3 लाख 7 हजार 444 किसानों के पते भी नहीं मिल रहे।
54 लाख किसानों के खाते में आयी दो किस्तें
प्रदेश के 54 लाख 62 हजार 740 किसानों को भी सम्मान निधि की दो-दो हजार रुपए की सिर्फ दो किश्तें ही मिल पाई हैं। प्रदेश को दो किस्तों के चार हजार रुपए प्रति किसान के हिसाब से 2500 करोड़ से ज्यादा की राशि का भुगतान उनके खातों में कर चुकी है। ये 30 जनवरी 2020 तक की स्थिति है जिसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने दी है। वहीं राजस्थान के 50 लाख किसानों को तीन हजार करोड़ और छत्तीसगढ़ के 18 लाख किसानों को 800 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
यह है किसान सम्मान निधि योजना
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका एलान 1 फरवरी 2019 को आए बजट में किया गया था। इस स्कीम के तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। ऐसे किसान परिवार को इस योजना का लाभ मिलता है जिनकी कुल जमीन 2 हेक्टेयर तक होती है। किसान को 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में यह पैसा दिया जाता है। यह पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के तहत सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।
देश में है ये स्थिति
कृषि विशेषज्ञ केदार सिरोही कहते हैं कि केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 8 करोड़ 35 लाख 77 हजार 649 किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 26.6 फीसदी किसानों को ही दो-दो हजार की तीन किस्तें यानी 6000 रुपए मिले हैं। 44 फीसदी किसानों को अब तक सम्मान निधि की दो किस्तें मिली हैं और 52 फीसदी किसान ऐसे हैं जिनको सिर्फ एक किस्त ही मिल पाई है।