दतिया / स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर भरतगढ़ पर शारीरिक प्रकटोत्सव किया गया। युवा दिवस के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संभागीय संयोजक विवेक सिरोठिया मौजूद रहे। अध्यक्षता मनोज भटनागर और मुख्य वक्त प्राचार्य राजेश लिटोरिया में मौजूद रहे। प्राचार्य लिटोरिया ने सीएए के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सीएए के कारण किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाने वाली है। यह तो सिर्फ लोगों को नागरिकता देने वाला बिल है। जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के हिन्दी, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध धर्म के लोगों को धार्मिक रूप से प्रताड़ित किया गया हो उन्हें नागरिकता देगी। शारीरिक कार्यक्रम सौरभ उपाध्याय के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र छात्रों ने सूर्य नमस्कार, सामूहिक समता, सामूहिक व्यायाम, आसन, योग, घोस प्रदर्सन, सामूहिक गीत आदि का प्रदर्शन किया गया।
युवा दिवस पर घोस दल की धुन पर निकला पथ संचलन