स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी 35 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार

, विजिलेंस के पास की गई थी शिकायत



प्रयागराज / जिले के सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार पांडेय को 35 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिकायत पर विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई करते हुए उसे जार्जटाउन पुलिस के हवाले करते हुए मामले में लिखित तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। 



पुलिस के अनुसार आरोपी अधिकारी पंकज मूल रूप से कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के रहने वाला है। शहर में वह तेलियरगंज स्थित टीबी कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं। विजिलेंस टीम ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज निवासी राजकुमार गुप्ता ने पॉली क्लीनिक के पंजीकरण के लिए पिछले दिनों सीएमओ कार्यालय में आवेदन किया। 



सीएमओ की ओर से पंजीकरण कार्य के लिए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज को नामित किया गया था, ऐसे में उसने उनसे संपर्क किया।आरोप है कि पंजीकरण के लिए उससे 70 हजार रुपए की रिश्वत मांग की। जिसके बाद भुक्तभोगी की ओर से इसकी लिखित शिकायत एसपी विजिलेंस से की गई। 


जांच के बाद आरोपी अफसर को रंगेहाथ पकड़ने के लिए ट्रैप टीम का गठन किया गया। जिस पर प्रभारी सुनील कुमार समेत 12 सदस्यीय टीम ने उनको सीएमओ आवास के बाहर 35 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सूचना देकर जार्ज टाउन पुलिस को बुलाया गया और फिर आरोपी अफसर को उसे सौंप दिया गया। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। 


गोपनीय जांच में भी सही मिली थी शिकायत


विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अफसर को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई से पहले पुलिस अधीक्षक की ओर से मामले की गोपनीय जांच भी कराई गई थी।