स्मृति ईरानी ने टोल फ्री नम्बर जारी कर मांगा समर्थन

, कहा- सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है यह कानून



अमेठी / केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर नागरिक संशोधन एक्ट (सीएए) का समर्थन करते हुए लोगों से भी एक्ट का समर्थन करने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर पर मिस्ड काल कर समर्थन कर अपना समर्थन देने की बात कही गई है।


स्मृति ईरानी ने ट्वीटर पर लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने वाले नागरिकता संसोधन अधिनियम पर अपना समर्थन देने के लिए 88662-88662 पर मिस्ड कॉल दें एवं इस मानवतावादी क़ानून का समर्थन करें।


छह जनवरी को है स्मृति का प्रस्तावित अमेठी दौरा


ठंड को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री एंव अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का एक दिवसीय दौरा 6 जनवरी को प्रस्तावित है। वो यहां राघवराम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 5 हजार रजाई वितरण कार्यक्रम मे शामिल होगी। साथ ही 10 लाख रुपये से प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन के सौंदर्यीकरण और क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार देने की योजना का शुभारम्भ करेंगी।