सीबीएसई अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट व केलकूलेशन शीट कराएगी उपलब्ध

, 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन



अजमेर / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटेट-2019 के अभ्यर्थियों को उनकी ओएमआर शीट व केलकुलेशन शीट उपलब्ध कराएगी। इसके लिए अभ्यर्थी 31 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में बुधवार को सीटेट विंग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए। सीबीएसई के सचिव और सीटेट के निदेशक द्वारा अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए यह सूचित किया गया है कि बोर्ड ने निर्धारित शुल्क के साथ अभ्यर्थी के अनुरोध पर सीटेट दिसंबर 2019 में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों  को ओएमआर शीट की प्रति के साथ केलकुलेशन शीट (गणना पत्रक) प्रदान करने का निर्णय लिया है।


यह सुविधा बुधवार से ही शुरू कर दी गई। अभ्यर्थी ओएमआरशीट व गणना पत्रक के लिए 500 रुपए शुल्क जमा करा कर आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले से ही आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत आवेदन कर रखा है,  या अन्यथा 500 रुपये के अपेक्षित शुल्क के साथ नए सिरे से अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकेंगे। निर्धारित शुल्क इस कार्यालय को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सचिव, सीबीएसई दिल्ली / नई दिल्ली में देय के पक्ष में किसी भी अनुसूचित बैंक द्वारा जारी किया जाएगा। 


यह करना होगा


अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में अपने रोल नंबर, नाम और पते का सही उल्लेख करना होगा। बैंक ड्राफ्ट के पीछे रोल नंबर और नाम का भी उल्लेख किया जाएगा। बैंक ड्राफ्ट के साथ निदेशक सीटेट को संबोधित आवेदन स्पीड पोस्ट या सीटेट यूनिट, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), तीसरी मंजिल, पीएस 1-2, आई.पी. विस्तार, पटपड़गंज, दिल्ली


-110092 को भेजना होगा। इसके अलावा ओएमआर शीट की कॉपी के साथ गणना शीट केवल स्पीड पोस्ट द्वारा उम्मीदवार को प्रदान की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में इस 31 जनवरी 2020 के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।