, पांच टांके आए, अफसर बोले- कहां-कहां ध्यान दें
अफसरों का तर्क कहां-कहां ध्यान दें : चायना डोर पर पुलिस और जिला प्रशासन की अनदेखी को लेकर जब एसडीएम यू.एस. मरावी और एसडीओपी ए.के. उपाध्याय से सवाल किए गए तो दोनों अधिकारियों ने दूसरे कामों का हवाला देते हुए कहा कि अतिक्रमण और कानून व्यवस्था जैसे कई बड़े काम अभी चल रहे हैं। अब कहां कहां ध्यान दें, फिर भी कार्रवाई जरूर करेंगे।
आगामी दो दिन ज्यादा खतरा
अधिकारियों ने अपनी व्यस्तता के बाद भी अंतिम दिनों में कार्रवाई करने का दावा किया है, लेकिन आखिरी दो दिन चायना डोर से ज्यादा खतरा हो सकता है। ऐसे में पतंगबाजी के दौरान शहर की सड़कों से निकलते समय आमजन कुछ बातों का ध्यान रखें, जिससे चायना डोर से घायल न हो। पर्यावरण प्रेमी हेमंत दुबे ने बताया बाइक पर चलते समय गर्दन के आसपास कपड़ा जरूर लपेटकर रखें। जितना संभव हो बच्चों को पीछे वाली सीट पर ही बैठाए। सबसे जरूरी बात यह है कि अपने बच्चों को चायना डोर के खतरों से अवगत कराकर उसे जागरूक जरूर करें।
आगामी दो दिन ज्यादा खतरा
अधिकारियों ने अपनी व्यस्तता के बाद भी अंतिम दिनों में कार्रवाई करने का दावा किया है, लेकिन आखिरी दो दिन चायना डोर से ज्यादा खतरा हो सकता है। ऐसे में पतंगबाजी के दौरान शहर की सड़कों से निकलते समय आमजन कुछ बातों का ध्यान रखें, जिससे चायना डोर से घायल न हो। पर्यावरण प्रेमी हेमंत दुबे ने बताया बाइक पर चलते समय गर्दन के आसपास कपड़ा जरूर लपेटकर रखें। जितना संभव हो बच्चों को पीछे वाली सीट पर ही बैठाए। सबसे जरूरी बात यह है कि अपने बच्चों को चायना डोर के खतरों से अवगत कराकर उसे जागरूक जरूर करें।