, लौटते वक्त हुआ हादसा
दर्दनाक हादसा
पुलिया पर नहीं लगी थी रेलिंग, साइकिल समेत बड़े तालाब में जा गिरा 12 साल का बच्चा, डूबने से मौत
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर तक साइकिलिंग कर लौट रहा 12 साल का बच्चा बिना रेलिंग की पुलिया से उछलकर साइकिल समेत बड़े तालाब में गिर गया। राहगीर ने उसे पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र के सूरज नगर में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे की है।
रातीबड़ पुलिस के मुताबिक सेवनियां गौड़, सूरज नगर निवासी राजेंद्र सिंह मिस्त्री का काम करते हैं। उनका 12 साल का बेटा वरुण छठवीं में पढ़ता था। वह 12 दिन से सुबह साई स्टेडियम तक साइकिल चलाने जा रहा था। शुक्रवार सुबह भी वह साढ़े छह बजे साइकिल चलाने के लिए गया था। उसके साथ पड़ोसी प्रीत भी था। साढ़े आठ बजे वरुण और प्रीत स्टेडियम से लौट रहे थे। गोरा गांव और सूरज नगर के बीच बड़े तालाब की पुलिया पर गड्ढ़े के कारण वरुण की साइकिल अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने से वरुण साइकिल समेत पुलिया से बड़े तालाब में गिर गया। प्रीत ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे अरविंद मारण ने वरुण को पानी से निकालकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
दोस्त के शोर मचाने पर राहगीर ने पानी से निकाला, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
डूबते हुए वरुण को बचाने के लिए साथ गए दोस्त ने मफलर फेंका, लेकिन नहीं बचा सका
Á6.30 बजे दोस्त के साथ साइकिल चलाने के लिए घर से निकला था वरुण
Áसाई की ओर से लौटते वक्त गोरा गांव और सूरज नगर के बीच पुलिया पर सुबह साढ़े 8 बजे हुआ हादसा
रेलिंग गायब होने से इस पुलिया से नीचे गिर गया था छात्र।
खींचते वक्त... संतुलन बिगड़ा तो घबराहट में छूट गया मफलर
रेलिंग गायब, सिर्फ खंभे खड़े हैं
जिस पुलिया से बड़े तालाब में गिरने से वरुण की मौत हुई, वहां रेलिंग के लिए खंभे लगे हुए हैं, लेकिन उसके पाइप गायब हैं। पीडब्ल्यूडी के प्रभारी ईई प्रवीण शर्मा का कहना है कि रविवार को टीम भेजकर दिखवाएंगे कि क्या कमी है। पुलिया में जो भी कमी है, उसे तत्काल दूर कराया जाएगा।
पुलिया पर नहीं लगी थी रेलिंग, साइकिल समेत बड़े तालाब में जा गिरा 12 साल का बच्चा, डूबने से मौत
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) सेंटर तक साइकिलिंग कर लौट रहा 12 साल का बच्चा बिना रेलिंग की पुलिया से उछलकर साइकिल समेत बड़े तालाब में गिर गया। राहगीर ने उसे पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र के सूरज नगर में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे की है।
रातीबड़ पुलिस के मुताबिक सेवनियां गौड़, सूरज नगर निवासी राजेंद्र सिंह मिस्त्री का काम करते हैं। उनका 12 साल का बेटा वरुण छठवीं में पढ़ता था। वह 12 दिन से सुबह साई स्टेडियम तक साइकिल चलाने जा रहा था। शुक्रवार सुबह भी वह साढ़े छह बजे साइकिल चलाने के लिए गया था। उसके साथ पड़ोसी प्रीत भी था। साढ़े आठ बजे वरुण और प्रीत स्टेडियम से लौट रहे थे। गोरा गांव और सूरज नगर के बीच बड़े तालाब की पुलिया पर गड्ढ़े के कारण वरुण की साइकिल अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने से वरुण साइकिल समेत पुलिया से बड़े तालाब में गिर गया। प्रीत ने शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे अरविंद मारण ने वरुण को पानी से निकालकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
दोस्त के शोर मचाने पर राहगीर ने पानी से निकाला, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
डूबते हुए वरुण को बचाने के लिए साथ गए दोस्त ने मफलर फेंका, लेकिन नहीं बचा सका
Á6.30 बजे दोस्त के साथ साइकिल चलाने के लिए घर से निकला था वरुण
Áसाई की ओर से लौटते वक्त गोरा गांव और सूरज नगर के बीच पुलिया पर सुबह साढ़े 8 बजे हुआ हादसा
रेलिंग गायब होने से इस पुलिया से नीचे गिर गया था छात्र।
खींचते वक्त... संतुलन बिगड़ा तो घबराहट में छूट गया मफलर
रेलिंग गायब, सिर्फ खंभे खड़े हैं
जिस पुलिया से बड़े तालाब में गिरने से वरुण की मौत हुई, वहां रेलिंग के लिए खंभे लगे हुए हैं, लेकिन उसके पाइप गायब हैं। पीडब्ल्यूडी के प्रभारी ईई प्रवीण शर्मा का कहना है कि रविवार को टीम भेजकर दिखवाएंगे कि क्या कमी है। पुलिया में जो भी कमी है, उसे तत्काल दूर कराया जाएगा।