सड़क किनारे ट्रक खड़ाकर बदल रहे थे स्टेपनी

, पीछे से आए दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, दो घायल



बड़वानी / नगर से होकर गुजरे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर खजूरी फाटे के पास रविवार को सड़क किनारे स्टेपनी बदलने के लिए खड़े एक ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह 6 बजे की है।


इसमें ठीकरी की ओर से जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच18 एपी3111 का चालक अपने वाहन की स्टेपनी बदल रहा था। तभी ठीकरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार राजस्थान के ट्रक आरजे 20जीबी 4607 ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। राजस्थान पासिंग वाहन में सवार हरीश राजाराम व पप्पू छोटेलाल निवासी राजस्थान घायल हो गए। इन्हें हाईवे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठीकरी में भर्ती किया गया।


दोनों ट्रक सड़क पर आ जाने से 9 घंटे तक करीब डेढ़ किमी के रोड को वन-वे कर दिया था। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। दोपहर 3 बजे के बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को हटाकर आवागमन सुचारू किया गया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन चालक परेशान होते दिखे।