खेत से ट्रैक्टर निकालने से राेका ताे माफिया ने बाइक को ट्रैक्टर से कुचला

, सरपंच जान बचाकर भागे तो लाठी-डंडों से किया हमला








नौगांव / क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर फलफूल रहा है। ग्राम पंचायत चंद्रपुरा के सरपंच को अवैध रेत निकासी का विरोध करना भारी पड़ गया। बदमाशों ने सरपंच की बाइक को ट्रैक्टर से कुचल दिया और इसके बाद जान बचाकर भागे सरपंच पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में सरपंच को सिविल अस्पताल नौगांव में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव के सुरेंद्र सिंह बुंदेला, हाकम सिंह यादव, उज्जवल यादव, कंदू यादव गांव ने निकली नदी से अवैध रेत निकालकर उसका व्यापार करते हैं। आरोपी इस अवैध रेत से भरे वाहन सरपंच पवन राजपूत पिता वृंदावन राजपूत 33 वर्ष के खेतों से निकालते हैं। सरपंच पवन राजपूत ने इस अवैध कारोबार का कई बार विरोध किया लेकिन आरोपी इस अवैध कारोबार को बंद नहीं कर रहे थे। इसी बात को लेकर कई बार उनमें विवाद भी हुआ।

सरपंच के खेत के बाजू वाले खेत से आरोपी रेत निकाल कर अवैध रूप से बेचते हैं। इतना ही नहीं सरपंच के रोकने के बावजूद आरोपी रेत से भरे वाहन उसके खेत से निकालते हैं। इसी बात को लेकर उनमें बुराई भी है। आरोपियों ने रोज-रोज के विवाद से निजात पाने के लिए सरपंच को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और शनिवार सुबह जब सरपंच पवन राजपूत अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी आरोपियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारी और बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। साथ ही बड़े पत्थरों से भी हमला किया। पवन राजपूत वहां से अपनी जान बचाकर भागा और गांव पहुंचा। इसके बाद आरोपियों ने बड़े-बड़े पत्थरों से उसकी बाइक को बुरी तरह से कुचला और फिर गांव पहुंचे तथा सरपंच पवन राजपूत को लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा। लहूलुहान हालत में उसे छोड़ कर आरोपी गाली गलौज करते हुए मौके से भाग गए। घायल सरपंच ने परिजनों के साथ नौगांव थाना पहुंच कर चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। घायल सरपंच को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाइक कुचली, लेकिन बच गई जान: सरपंच के छोटे भाई राजकुमार राजपूत ने बतया कि आरोपियों ने रोज-रोज के विवाद से स्थाई निजात पाने के उद्देश्य से सरपंच पवन राजपूत की हत्या करने का प्लान बनाया। उन्होंने घात लगाकर सरपंच को बाइक सहित ट्रैक्टर से कुचल कर मार डालने का निर्णय लिया। आरोपियों ने ट्रैक्टर से बाइक को कुचला लेकिन बाइक को बुरी तरह कुचल गई पर सरपंच बच गए। वह मौके से जान बचाकर भागे, लेकिन आरोपियों पर खून सवार था और उन्होंने पीछा कर गांव में लाठी डंडों से हमला कर दिया।

आरोपियों का गांव व आसपास है दबदबा

आरोपी लंबे समय से रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं, इसके अलावा अन्य अवैध क्रियाकलापों में भी आरोपी शामिल रहते हैं। गांव व आसपास आरोपियों का खासा दबदबा हैं, लोग उनसे भय खाते हैं। सरपंच पवन राजपूत इनके अवैध कार्यकलापों का विरोध करता आ रहा था। इसी बात को लेकर उनमें कई विवाद भी हुआ है।

आरोपियों की तलाश कर रहे हैं

नौगांव थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनकी तलाश की जा रही है, चारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।