, कटक हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन जारी
रायपुर / रेलवे ने ट्रेन नंबर 01661 और 01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। यह ट्रेन हर मंगलवार को हबीबगंज और हर बुधवार को पुरी से रवाना होती है। इस ट्रेन रेलवे तकनीकी कारणों के चलते रद्द किया है। जानकारी के मुताबिक हबीबगंज से 21 और 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 01661 और पूरी से चलने वाली ट्रेन 01662 22 और 29 जनवरी को रद्द कर दी गई थी।
हेल्प नंबर जारी
ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 7 बजे गाडी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, खुरदा मंडल के कटक स्टेशन के पास सालागांव-नरगुंडी में पटरी से उतर गई । इस हादसे में ट्रेन के 4 कोच बेपटरी हो गये। रेलवे के मुताबिक इस घटना में छत्तीसगढ़ से कोई भी यात्री प्रभावित नहीं हुआ। घटना की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है।
हेल्पलाइन नं.
भुवनेश्वर - 0674-2492245
बिलासपुर - 07752-243041
रायगढ - 9752485176
चांपा - 9304270216
बिलासपुर मुख्यालय - 9479001821, 7024101139