देश की सीमा पर गोलियां झेलने वाले योद्धा सम्मानित

देश की सीमा पर गोलियां झेलने वाले योद्धा सम्मानित



संस्कार मंजरी ने मेला रंगमंच पर किया सम्मान






ग्वालियर / देश की सरहद पर जान की बाजी लगाकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले जांबाजों को संस्कार मंजरी संस्था द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला रंगमंच पर ‘योद्धा सम्मान’ देकर सम्मानित किया गया।


सम्मानित होने वालों में ले. कर्नल श्रीमन नारायण शर्मा, कैप्टन गंगासिंह तोमर, कैप्टन भानसिंह चौहान, कैप्टन सुनायक सिंह, कैप्टन दिलीप सिंह, सूबेदार मेजर रामसुंदर सिंह कुशवाह, सूबेदार अकबर सिंह कुशवाह, पेटी अफसर नेवी बलवीर सिंह तोमर, ऑनरेरी नायब सूबेदार महेंद्र प्रसाद शर्मा, ऑनरेरी नायब सूबेदार रघुवीर सिंह, नायब सूबेदार रामसुंदर सिंह, हवलदार गिरेन्द्र सिंह तोमर, चंद्रभान सिंह, श्यामकरण सिंह तोमर आदि शामिल हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों व स्वतंत्र नृत्य समूहों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक नीलम जगदीश गुप्ता, संयोजक आशा सिंह, अध्यक्ष संध्या त्रिपाठी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


आचार्यश्री ने दिया मेला पहुंचकर आशीर्वाद


दिगंबर जैनाचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने शुक्रवार को व्यापार मेला पहुंचकर अध्यक्ष, प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सचिव मजहर हाशमी, संचालकगण शील खत्री, नवीन परांडे, मेहबूब भाई चेनवाले, सुधीर मंडेलिया के साथ प्राधिकरण स्टाफ को आशीर्वाद दिया तथा सभी व्यापारियों और मेला की उन्नति के लिए भी आशीष दिया।