देश की सीमा पर गोलियां झेलने वाले योद्धा सम्मानित

देश की सीमा पर गोलियां झेलने वाले योद्धा सम्मानित



संस्कार मंजरी ने मेला रंगमंच पर किया सम्मान






ग्वालियर / देश की सरहद पर जान की बाजी लगाकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले जांबाजों को संस्कार मंजरी संस्था द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला रंगमंच पर ‘योद्धा सम्मान’ देकर सम्मानित किया गया।


सम्मानित होने वालों में ले. कर्नल श्रीमन नारायण शर्मा, कैप्टन गंगासिंह तोमर, कैप्टन भानसिंह चौहान, कैप्टन सुनायक सिंह, कैप्टन दिलीप सिंह, सूबेदार मेजर रामसुंदर सिंह कुशवाह, सूबेदार अकबर सिंह कुशवाह, पेटी अफसर नेवी बलवीर सिंह तोमर, ऑनरेरी नायब सूबेदार महेंद्र प्रसाद शर्मा, ऑनरेरी नायब सूबेदार रघुवीर सिंह, नायब सूबेदार रामसुंदर सिंह, हवलदार गिरेन्द्र सिंह तोमर, चंद्रभान सिंह, श्यामकरण सिंह तोमर आदि शामिल हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों व स्वतंत्र नृत्य समूहों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक नीलम जगदीश गुप्ता, संयोजक आशा सिंह, अध्यक्ष संध्या त्रिपाठी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


आचार्यश्री ने दिया मेला पहुंचकर आशीर्वाद


दिगंबर जैनाचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने शुक्रवार को व्यापार मेला पहुंचकर अध्यक्ष, प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सचिव मजहर हाशमी, संचालकगण शील खत्री, नवीन परांडे, मेहबूब भाई चेनवाले, सुधीर मंडेलिया के साथ प्राधिकरण स्टाफ को आशीर्वाद दिया तथा सभी व्यापारियों और मेला की उन्नति के लिए भी आशीष दिया।




Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image