, समापन आज
डोईफोड़िया / ग्राम लोखंडिया में चल रहे जिले के सबसे बड़े पांच दिनी मोती माता मेले का सोमवार को चौथा दिन रहा। इस दिन 20 हजार से अधिक भक्तों ने माता के दर्शन किए। माता को 10 क्विंटल मिठाई की प्रसादी चढ़ाई गई। मेले में आए महिला-पुरुष और बच्चों सहित सभी ने झूले और मिठाई के स्वाद का लुत्फ उठाया। मेले का समापन मंगलवार को होगा।
ट्रस्ट सहसचिव ईश्वर जाधव ने बताया मंगलवार को अंतिम दिन माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण झामु ने बताया 26एकड़ में लगे मेले में विभिन्न तरह के झूले और करीब ढाई हजार दुकानें लगी हैं। इस साल अच्छे कारोबार से व्यापारी भी खुश हैं। चार दिन में सभी दुकानों से करीब 80 प्रतिशत सामग्री बिकी है। मंगलवार को ट्रस्ट में आए दान की भी गणना की जाएगी। ट्रस्ट सचिव प्रकाश राठौड़ ने बताया इस बार मेले में कोई बड़ी चोरी या वारदात नहीं हुई। पूरे मेले के दौरान शराब पर पाबंदी रही।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने लगाई प्रदर्शनी
मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा स्वपरिवर्तन आध्यात्मिक शिव दर्शन प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें मेले में आए भक्तों को 50 से ज्यादा शिव संदेश का वितरण किया गया। शाहपुर से आईं ब्रह्मकुमारी अरुणा दीदी ने बताया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय विश्व में व्याप्त धर्मों के सार को आत्मसात कर उन्हेें मानव कल्याण की दिशा में उपयोग करने वाली संस्था है। इसकी विश्व के 137 देशों में साढ़े आठ हजार से अधिक शाखाएं हैं। इन शाखाओं में 10 लाख विद्यार्थी प्रतिदिन नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।