बीनेट मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर पहुंचे बसई

बीनेट मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर पहुंचे बसई


बसई / बसई में स्व.दीवान राय सहाब गिरिजा प्रसाद जी की 50 वीं स्मृती में  अखिल भारतीय बांलीबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर  म.प्र. शासन के लोकप्रिय मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर जी व विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्री समाधिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर सिंह यादव, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सतेन्द्र खरे, भानू ठाकुर इत्यादि कांग्रेस नेतागण शामिल हुये व प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं|