अटारी के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे बिलाल और परवेज

, बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों के हवाले किया



अमृतसर / पाकिस्तानी युवक मुबशर बिलाल और साजिद हैदर को भारत ने रिहा कर दिया है। इन दोनों को अटारी बार्डर के जरिए पाकिस्तान रवाना कर दिया गया। बिलाल होशियारपुर के जुवेनाइल होम व हैदर को डिटेंशन सेंटर दिल्ली में रखा गया था। इन दोनों को प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले बीएसएफ के हवाले किया और बीएसएफ ने दोपहर एक बजे पाक रेंजर्स को सौंप दिया। 


बिलाल पाक के जिला कसूर के कतलोई कलां गांव का रहने वाला है। बिलाल 10 मार्च को 2018 को तरनतारन बार्डर से भारतीय में घुस आया था। वहीं, साजिद हैदर, निवासी  फुल्लां राजपूतां, कोटलखपत, लाहौर का रहने वाला है वह पाक एजेंटों के चक्कर में फंस गया था। एजेंटों ने उसे ढाका में छोड़ दिया। फिर वहां से 2008 में भारतीय में घुस आया और दिल्ली पहुंचा और वहां वेष बदल कर टैक्सी चलाई।


2010 में पुलिस के हत्थे चढ़ा और अदालत ने 2012 में सात साल की सजा सुनाई थी। दोनों का कहना है कि उनके साथ भारत में अच्छा बर्ताव किया गया और अपने देश के नागरिक की तरह से प्यार किया जाता था।